'अग्निपथ' के विरोध में बलिया रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, प्रदर्शनकारियों ने पथराव के बाद ट्रेन में लगाई आग

By अनिल शर्मा | Published: June 17, 2022 12:57 PM2022-06-17T12:57:33+5:302022-06-17T13:14:11+5:30

बलिया डीएम सौम्या अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कुछ गुंडे वहां पहुंचे लेकिन उन्हें ज्यादा नुकसान करने से रोक दिया गया। उन्होंने पथराव का प्रयास किया।

Agneepath protest Crowd gathered at Ballia railway station set fire to train after stone pelting | 'अग्निपथ' के विरोध में बलिया रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, प्रदर्शनकारियों ने पथराव के बाद ट्रेन में लगाई आग

'अग्निपथ' के विरोध में बलिया रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, प्रदर्शनकारियों ने पथराव के बाद ट्रेन में लगाई आग

Highlights बलिया स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रेन पर पत्थरबाजी कर उसके शीशे तोड़ दिएएसपी आरके नैय्यर ने बताया कि कुछ छात्रों ने ट्रेन की खिड़की के शीशे को तोड़ने का प्रयास किया और ट्रेन में आग लगा दी

बलियाः सेनाओं में भर्ती की केंद्र की नयी योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ देशभर में बवाल मचा हुआ है। यूपी-बिहार समेत देश के कई राज्यों से इस योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों की आवाजाही को बाधित किया। 

खबर के मुताबिक बलिया स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रेन पर पत्थरबाजी कर उसके शीशे तोड़ दिए। इसके बाद उसमें आग लगा दी। बलिया डीएम सौम्या अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कुछ गुंडे वहां पहुंचे लेकिन उन्हें ज्यादा नुकसान करने से रोक दिया गया। उन्होंने पथराव का प्रयास किया। कार्रवाई की जा रही है। बलिया डीएम ने कहा कि स्टेशन पर सुबह से ही फोर्स की तैनाती कर दी गई है।

इस घटना के बाबत एसपी आरके नैय्यर ने मीडिया को बताया कि बलिया आरएस और स्टेडियम में सभा के बाद, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और डीएम ने छात्रों से बात की और उन्हें तितर-बितर किया। उन्होंने एक ट्रेन में आग लगाए जाने की भी जानकारी दी। एसपी ने कहा, कुछ छात्रों ने खिड़की के शीशे को तोड़ने का प्रयास किया और एक खाली सुनसान ट्रेन में आग लगा दी। उन्होंने कहा, यह सब रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। अलग-अलग इलाकों में गश्त जारी है।

बता दें, बिहार में ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ आक्रोशित युवाओं का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा और प्रदर्शनकारियों ने तीन ट्र्रेन की 28 बोगियों में आग लगा दी। समस्तीपुर जिले में प्रदर्शनकारियों ने नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डब्बों को आग के हवाले कर दिया। ना सिर्फ बिहार यूपी बल्कि दक्षिण राज्य तेलंगाना में भी हिंसक विरोध की घटना हुई। शुक्रवार यहां सिकंदराबाद ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के इंदौर में भी ट्रेनों को रोककर पथराव किए गए हैं।

उधर, हरियाणा के पलवल में हिंसक प्रदर्शन के बाद हरियाणा सरकार ने एहतियाती तौर पर फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ इलाके में मोबाइल इंटरनेट एवं एसएमएस सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित कर दिया है।

Web Title: Agneepath protest Crowd gathered at Ballia railway station set fire to train after stone pelting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे