देवेंद्र फड़नवीस के इस्तीफे के बाद पत्नी अमृता ने किया भावुक कर देने वाला पोस्ट, लिखा-पलट के आऊंगी शाखों पे....

By स्वाति सिंह | Published: November 26, 2019 08:51 PM2019-11-26T20:51:33+5:302019-11-26T20:55:09+5:30

मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को प्रेस कांन्फ्रेंस में फड़नवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने शिवसेना-बीजेपी को बहुमत दिया था लेकिन शिवसेना ने नतीजों के बाद अपना रुख बदल लिया।

After resignation of Devendra Fadnavis, wife Amrita wrote a sentimental post, wrote - come back to the shakhas | देवेंद्र फड़नवीस के इस्तीफे के बाद पत्नी अमृता ने किया भावुक कर देने वाला पोस्ट, लिखा-पलट के आऊंगी शाखों पे....

फड़नवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने शिवसेना-बीजेपी को बहुमत दिया था लेकिन शिवसेना ने नतीजों के बाद अपना रुख बदल लिया।

Highlightsमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी ने फेसबुक पर बहुत ही भावुक पोस्ट लिखा है।

महाराष्ट्र की राजनीति ने अब नया मोड़ लिया है। राज्य में अब कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की सरकार बनने जा रही है। उद्धव ठाकरे को महा विकास अघाड़ी का नेता चुना गया है। उद्धव ठाकरे अगले मुख्यमंत्री के तौर पर 1 दिसंबर को शपथ लेंगे। इसी बीच राज्य पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी ने फेसबुक पर बहुत ही भावुक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा 'पलट के आऊंगी शाखों पे खुशबुएँ लेकर,‬‪खिज़ां की ज़द में हूँ मौसम ज़रा बदलने दे !'

इसके आगे उन्होंने लिखा 'आपके वाहिनी के रूप में यादगार 5 वर्षों के लिए महाराष्ट्र धन्यवाद। आपके द्वारा दिए गए प्यार मुझे हमेशा उदासीन बनाएगा। मैंने अपनी सर्वोत्तम क्षमताओं के साथ अपनी भूमिका निभाने की कोशिश की-एक सकारात्मक अंतर और सेवा करने की एकमात्र अंतर्निहित इच्छा के साथ! जय हिंद, जय भारत!

बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। मंगलवार को प्रेस कांन्फ्रेंस में फड़नवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने शिवसेना-बीजेपी को बहुमत दिया था लेकिन शिवसेना ने नतीजों के बाद अपना रुख बदल लिया। हमने कभी भी ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले का वादा नहीं किया था। चुनाव से पहले ही अमित शाह ने साफ किया था कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा। सीटें देख कर शिवसेना ने अपना रुख बदल लिया था, हमसे बात करने की बजाय उन्होंने कांग्रेस-एनसीपी से बात की।

फड़नवीस ने कहा कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू होने बाद अजित पवार ने कहा कि सरकार बनाने के लिए हम आपका साथ देंगे। जिससे राज्य में एक स्थाई सरकार बन सके। लेकिन जब बहुमत साबित करने की बात आई तो अजित पवार ने मुझसे मिलकर कहा मैं गठबंधन जारी नहीं रख सकता और अलग होने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब हमारे पास बहुमत नहीं है।

शिवसेना पर हमला करते हुए फड़नवीस ने कहा कि हमें उम्मीद है कि नई सरकार अच्छा काम करेगी और हम मजबूत विपक्ष के तौर पर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि शिवसेना नेता लाचारी में सोनिया गांधी के सामने नतमस्तक हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन पहियों वाली सरकार चलना काफी मुश्किल है। सत्ता की भूख इतनी है कि अब शिवसेना के नेता भी सोनिया गांधी के साथ सहयोगी होने को तैयार हैं।

 उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुमत नहीं है और मैं राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहा हूं। फड़नवीस ने कहा हमने विधायकों को खरीदने की कोशिश नहीं की है। जिन लोगों ने हमपर हॉर्स-ट्रेडिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने खुद पूरा का पूरा अस्तबल ही खरीद लिया है। मालूम हो कि महाराष्ट्र संकट को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कल यानी 27 नवंबर को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है। इससे पहले देवेंद्र फड़नवीस ने शनिवार (23 नवंबर) को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी। 

Web Title: After resignation of Devendra Fadnavis, wife Amrita wrote a sentimental post, wrote - come back to the shakhas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे