लाइव न्यूज़ :

'अयोध्या' और 'आर्टिकल 370' के बाद ये है अमित शाह का नया टास्क, इस बार पहले से बड़ी चुनौती!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 11, 2019 12:59 IST

सबसे पहले जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटाया गया और सफलतापूर्वक लागू किया गया। इसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है। अब गृहमंत्री अमित शाह के पास तीसरा बड़ा टास्क यूनिफॉर्म सिविल कोड का है।

Open in App
ठळक मुद्देये तीनों मुद्दे मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में नेपथ्य में चले गए थे।यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा लंबे वक्त से बीजेपी के एजेंडे में शामिल रहा है।

बीजेपी के सत्ता में वापसी के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी के दशकों पुराने एजेंडे पर पूरी ताकत से काम किया है। सबसे पहले जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को हटाया गया और सफलतापूर्वक लागू किया गया। इसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है। अब गृहमंत्री अमित शाह के पास तीसरा बड़ा टास्क यूनिफॉर्म सिविल कोड का है। ये तीनों मुद्दे मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में नेपथ्य में चले गए थे।

गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने की घोषणा करते हुए राज्यसभा में भाषण दिया था। उससे स्पष्ट संकेत मिल रहे थे कि वो इस सरकार का नेतृत्व सामने से करेंगे। उन्होंने खुद को आरएसएस और बीजेपी के मुखर नेता के रूप में स्थापित किया। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने उनकी इस छवि को और पुख्ता करने का मौका दे दिया है।

अनुच्छेद 370 और अयोध्या में राम मंदिर के बाद अब सोशल मीडिया पर समान नागरिक संहिता की बात शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इसकी जरूरत बताई है। राम मंदिर पर फैसले पर टिप्पणी के बाद मीडिया ने जब उनसे समान नागरिक संहिता पर पूछा तो उन्होंने कहा, आ गया समय।

बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट में समान नागरिक संहिता की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डी.एन. पटेल और जस्टिस सी. हरिशंकर इस मामले की 15 नवंबर को सुनवाई करेंगे। 

भाजपा पर विपक्षी दलों की ओर से राम मंदिर मसले पर राजनीति करने का आरोप लगाया जाता था। विपक्षी नेता अकसर भाजपा पर तंज कसते हुए कहते थे, मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे। सुप्रीम कोर्ट की ओर से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का फैसला दिए जाने के बाद भाजपा ने अब हिंदुत्व के अपने इस सबसे बड़े मुद्दे पर बढ़त कायम कर ली है। वह अब अपने समर्थकों के बीच यह कह सकेगी कि उसका वादा पूरा हुआ है। यही नहीं इसके साथ ही भाजपा नेता और समर्थक अब समान नागरिक संहिता की बात भी करने लगे हैं।

क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड?

भारत में अलग-अलग धर्मों के लिए पर्सनल कानून हैं जिसके दायरे में शादी से लेकर संपत्ति के अधिकार तक आते हैं। यूनिफॉर्म सिविल कोड का मतलब है देश में हर नागरिक के लिए एक समान कानून का होना, फिर भले ही वो किसी भी धर्म या जाति से ताल्लुक क्यों न रखता हो। यह काफी पहले से बीजेपी के एजेंडे में शामिल है और सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। आर्टिकल 370 और तीन तलाक की तरह अपनी राजनीतिक शक्ति का इस्तेमाल गृहमंत्री शाह यूनिफॉर्म सिविल कोड लगाने में भी कर सकते हैं।

यूनिफॉर्म सिविल कोड, पर्सनल लॉ को लेकर लॉ कमीशन की रिपोर्ट पिछले साल पेश की गई थी तब कमीशन ने कहा था कि इस स्टेज पर यूनिफॉर्म सिविल कोड की जरूरत नहीं है। मौजूदा पर्सनल कानूनों में सुधार की जरूरत है। धार्मिक परम्पराओं और मूल अधिकारों के बीच सामंजस्य बनाने की जरूरत है।

टॅग्स :अमित शाहअयोध्या फ़ैसलाधारा ३७०
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारतकुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण के पवित्र शंख को समर्पित स्मारक 'पांचजन्य' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

भारत अधिक खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें