‘बहुत अच्छी खबर’-50 दिन बाद 2 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने पर पीएम मोदी ने जताई खुशी, शेयर किया वीडियो

By भाषा | Published: November 6, 2022 11:59 AM2022-11-06T11:59:08+5:302022-11-06T12:09:23+5:30

50 दिन बाद 2 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे यह जानकर भी बहुत खुशी हुई कि सभी चीते स्वस्थ एवं चुस्त हैं और माहौल में अच्छी तरह से ढल रहे हैं।’’

after 50 days PM Modi expressed happiness after leaving 2 namibia cheetahs mp big enclosure shared video | ‘बहुत अच्छी खबर’-50 दिन बाद 2 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने पर पीएम मोदी ने जताई खुशी, शेयर किया वीडियो

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsनामीबिया से लाए गए चीतों के हाल पर पीएम मोदी ने बोला है। ऐसे में 50 दिन बाद 2 चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ने पर पीएम मोदी ने खुशी जताई है। उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नामीबिया से मध्यप्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में लाए गए सभी आठ चीतों के ‘‘स्वस्थ, चुस्त होने तथा माहौल में अच्छी तरह से ढलने’’ पर रविवार को खुशी जताई है। आपको बता दें कि करीब 50 दिन बाद इन चीतों को छोड़ा गया है। 

उन्होंने नामीबिया से सितंबर के मध्य में लाकर कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में पृथकवास के लिए छोटे बाड़े में रखे गए आठ चीतों में से दो को बड़े बाड़े में स्थानांतरित करने को ‘‘अच्छी खबर’’ बताया है। 

वीडियो ट्वीट करते हुए पीएम ने क्या कहा

मोदी ने शनिवार को दो चीतों की एक वीडियो साझा की और ट्वीट किया, ‘‘बहुत अच्छी खबर। मुझे बताया गया कि अनिवार्य पृथकवास अवधि के बाद दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया है ताकि वे कुनो के प्राकृतिक वास को और अपना सकें। अन्य चीतों को भी जल्द छोड़ा जाएगा।’’ 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे यह जानकर भी बहुत खुशी हुई कि सभी चीते स्वस्थ एवं चुस्त हैं और माहौल में अच्छी तरह से ढल रहे हैं।’’ 

डीएफओ ने क्या कहा 

केएनपी के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया था कि दो चीतों को पृथकवास क्षेत्र से निकालकर शनिवार को बड़े बाड़े में स्थानांतरित किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘बाकी छह चीतों को भी चरणबद्ध तरीके से बड़े बाड़ों में स्थानांतरित किया जाएगा।’’ 

इससे पहले अधिकारी ने बताया कि बड़ा बाड़ा पांच वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है। उन्होंने बताया कि अंतत: आठों चीतों (पांच मादा और तीन नर) को बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा। 

भारत में बसाने की योजना के तहत नामीबिया से 17 सितंबर को चीतों को केएनपी लाया गया था। प्रधानमंत्री मोदी ने इन चीतों को बाड़ों में छोड़ा था। पांच नवंबर को इनके यहां 50 दिन पूरे हो गए। 
 

Web Title: after 50 days PM Modi expressed happiness after leaving 2 namibia cheetahs mp big enclosure shared video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे