अफगानिस्तान के प्रतिनिधिमंडल ने 'जयपुर फुट' की निर्माण इकाई का दौरा किया
By भाषा | Updated: January 23, 2021 23:15 IST2021-01-23T23:15:55+5:302021-01-23T23:15:55+5:30

अफगानिस्तान के प्रतिनिधिमंडल ने 'जयपुर फुट' की निर्माण इकाई का दौरा किया
जयपुर, 23 जनवरी अफगानिस्तान के श्रम, सामाजिक मामले, शहीद और दिव्यांग मंत्रालय के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को 'जयपुर फुट' की निर्माण इकाई का दौरा किया।
जयपुर फुट की निर्माता श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) के संस्थापक और मुख्य संरक्षक डी.आर. मेहता तथा समिति के विदेश मामलों के मानद निदेशक सतीश मेहता ने इस प्रतिनिधि मंडल का स्वागत किया और जयपुर फुट निर्माण की तकनीकी जानकारी दी। दल के सदस्यों ने समिति में देश के विभिन्न स्थानों से आए दिव्यांगों से भी बात की।
एक बयान के अनुसार, अफगानिस्तान के चार सदस्यीय दल का नेतृत्व मंत्रालय के पुनर्वास विभाग के निदेशक डॉ फजलुल्लाह मोहम्मदी कर रहे हैं। इस दल में मंत्रालय के तकनीकी सलाहकार हबीब खां जाजदी, इंस्टीट्यूट ऑफ डिसेबिलिटी काबुल के निदेशक (अनुसंधान) दरया खां बाहिर तथा मंत्रालय के योजना और समन्वय निदेशक मुहम्मद इकबाल कियाम भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि बीएमवीएसएस का अफगानिस्तान सरकार से आपसी सहयोग है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।