MP के उज्जैन में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन और पुलिस टीम पर हमला, पथराव में एक उपनिरीक्षक, 3 पुलिसकर्मी घायल

By बृजेश परमार | Published: February 4, 2023 08:41 AM2023-02-04T08:41:25+5:302023-02-04T08:50:35+5:30

घट्टिया अनुविभाग का प्रशासनिक अमला शासकीय रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत पर थाना पुलिस एवं पानबिहार चौकी के बल को लेकर झीतरदेवी गांव में गया था। यहां अतिक्रामकों ने गांव के अंदर शासकीय जमीन पर संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर आसपास तार फेंसिंग कर दी थी।

Administration and police team attacked to remove encroachment in MP's Ujjain 3 policemen injured | MP के उज्जैन में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन और पुलिस टीम पर हमला, पथराव में एक उपनिरीक्षक, 3 पुलिसकर्मी घायल

MP के उज्जैन में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन और पुलिस टीम पर हमला, पथराव में एक उपनिरीक्षक, 3 पुलिसकर्मी घायल

Highlightsपथराव में घट्टिया थाना के एक एएसआई सहित 4 कर्मचारियों को चोंट आई है। जेसीबी सहित पुलिस के एक वाहन में तोड़फोड़ भी की गई है। हालांकि पुलिसबल ने बाद में स्थिति को नियंत्रण में लिया।

उज्जैन। घट्टिया तहसील अंतर्गत झीतरदेवी गांव में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासन एवं पुलिस के दल पर अतिक्रामकों ने पथराव कर दिया। आकस्मिक रूप से हुए हमले से घबराकर दल को गांव से बाहर आना पड़ा। पथराव में घट्टिया थाना के एक एएसआई सहित 4 कर्मचारियों को चोंट आई है। वहीं जेसीबी सहित पुलिस के एक वाहन में तोड़फोड़ भी की गई है। हालांकि पुलिसबल ने बाद में स्थिति को नियंत्रण में लिया।

घट्टिया अनुविभाग का प्रशासनिक अमला शासकीय रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत पर थाना पुलिस एवं पानबिहार चौकी के बल को लेकर झीतरदेवी गांव में गया था। यहां अतिक्रामकों ने गांव के अंदर शासकीय जमीन पर संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर आसपास तार फेंसिंग कर दी थी। इस तार फेंसिंग से गांव की एक गली का रास्ता अवरूद्ध हो रहा था।

गांव के लोंगों को प्रतिमा स्थापना से कोई दिक्कत नहीं है। तार फेंसिंग से ही आपत्ति है।प्रशासनिक अमले ने स्थल पर पहुंचकर पहले अतिक्रामकों को तार फेंसिंग हटाने के लिए समझाईश दी थी लेकिन अतिक्रामक उसे हटाने को तैयार नहीं थे। इस पर एसडीएम ने जेसीबी से तार फेंसिंग हटवा दी थी। इसके उपरांत प्रशासन एवं पुलिस का अमला वापसी कर गया था।

जेसीबी वाहन एवं उसका चालक एवं क्लीनर वाहन को लेकर निकलने ही वाले थे कि अतिक्रामकों ने जेसीबी पर पथराव कर दिया। वाहन चालक वाहन छोड़कर कर भाग गया। पथराव में वाहन चालक को सामान्य चोंट आई है। इस पथराव की जानकारी प्रशासन एवं पुलिस के दल को मिलने पर दल वापस गांव लौटा था। 

अतिक्रमण स्थल पर फसी जेसीबी को  भीड़ से मुक्त करवाने के दौरान अतिक्रामकों की भीड़ नें पुलिस कर्मियों पर पथराव के साथ लाठियों से हमला कर दिया। 50 से अधिक अतिक्रामकों के सामने मात्र 10-12 पुलिस कर्मियों एवं प्रशासन को सेफ जोन के लिए गांव से बाहर आना पड़ा। इसके बाद घटना स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासन ने स्थिति को अपने कब्जे में लेकर सामान्य किया है।

एसडीएम संजीव साहू के अनुसार रास्ते से लगी सरकारी जमीन पर किए गए तार फेंसिंग को हटाने के दौरान अतिक्रामकों ने जेसीबी पर पथराव किया था।पुलिस कर्मियों सहित 2-3 लोगों को सामान्य चोट लगी है।अतिक्रामकों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करवाया जा रहा है। डीएसपी हेडक्वार्टर संतोष कौल के अनुसार अतिक्रामकों के पथराव में घट्टिया थाना के एक एएसआई वीपीसिंह परिहार,एक आरक्षक एवं एक महिला आरक्षक सहित एक सैनिक को सामान्य चोंट लगी है। पानबिहार चौकी का वाहन में तोडफोड हुई है। पुलिस एवं प्रशासन प्रकरण दर्ज करवा रहा है।

Web Title: Administration and police team attacked to remove encroachment in MP's Ujjain 3 policemen injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे