अभिनेत्री सुधा चंद्रन के पिता एवं अभिनेता के डी चंद्रन नहीं रहे

By भाषा | Updated: May 16, 2021 20:41 IST2021-05-16T20:41:09+5:302021-05-16T20:41:09+5:30

Actress Sudha Chandran's father and actor KD Chandran is no more | अभिनेत्री सुधा चंद्रन के पिता एवं अभिनेता के डी चंद्रन नहीं रहे

अभिनेत्री सुधा चंद्रन के पिता एवं अभिनेता के डी चंद्रन नहीं रहे

मुंबई, 16 मई ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘चाइना गेट’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता के डी चंद्रन का यहां एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 84 साल के थे।

अभिनेत्री एवं नृत्यांगना सुधा चंद्रन के पिता के डी चंद्रन को 12 मई को यहां उपनगरीय क्षेत्र जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल के सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ उन्हें गुर्दे (किडनी) की समस्या थी। आज सुबह गुर्दे संबंधी गहरी समस्या के चलते उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वह चल बसे।’’

चंद्रन ने ‘तेरे मेरे सपने’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘कोई ..मिल गया’’ जैसी लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों और टीवी शो ‘गुलमोहर’ में भी अभिनय किया था।

इसी माह के प्रारंभ में सुधा चंद्रन ने अपने पिता का जन्मदिन मनाया था और इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘‘ अप्पा आपको जन्मदिन मुबारक हो....मेरे अंदर जीवन के श्रेष्ठ मूल्यों को स्थापित करने और आज मैं जो कुछ हूं, उसकी राह दिखाने के लिए आपको धन्यवाद । आपकी बेटी होने का मुझे बड़ा गर्व है। रवि और मैं आपको जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई देते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actress Sudha Chandran's father and actor KD Chandran is no more

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे