अदाकारा रूपाली गांगुली कोविड-19 से संक्रमित

By भाषा | Updated: April 2, 2021 16:44 IST2021-04-02T16:44:27+5:302021-04-02T16:44:27+5:30

Actor Rupali Ganguly infected with Kovid-19 | अदाकारा रूपाली गांगुली कोविड-19 से संक्रमित

अदाकारा रूपाली गांगुली कोविड-19 से संक्रमित

मुंबई, दो अप्रैल ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’, ‘संजीवनी’ और ‘बिग बॉस’ जैसे शो से चर्चित टीवी अदाकारा रूपाली गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गयी हैं और पृथक-वास में हैं।

गांगुली (43) टीवी शो ‘अनुपमा’ की शूटिंग में हिस्सा ले रही थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बारे में बताया।

गांगुली ने बताया कि जांच में संक्रमण का पता चलने के बाद स्टार प्लस शो की यूनिट के सदस्यों की भी जांच की जाएगी।

अदाकारा ने लिखा है, ‘‘यह इस तरह का ‘पॉजिटिव’ है जो मैं नहीं होना चाहती थी...ध्यान रखिए और सुरक्षित रहिए। अपने परिवार और अनुपमा के परिवार से अपना प्यार बनाए रखिए। ’’

गांगुली ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह किस तरह वायरस से संक्रमित हो गयीं जबकि समूची यूनिट जरूरी सावधानी बरत रही थी।

फरवरी में शो के प्रमुख अभिनेता पारस कलनावत भी संक्रमित हो गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Actor Rupali Ganguly infected with Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे