चिरंजीवी योजना में उपचार नहीं करने वाले अस्पतालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : मंत्री

By भाषा | Updated: June 22, 2021 19:33 IST2021-06-22T19:33:39+5:302021-06-22T19:33:39+5:30

Action will be taken against hospitals that do not treat under Chiranjeevi Yojana: Minister | चिरंजीवी योजना में उपचार नहीं करने वाले अस्पतालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : मंत्री

चिरंजीवी योजना में उपचार नहीं करने वाले अस्पतालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : मंत्री

जयपुर, 22 जून राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में मरीजों का उपचार नहीं करने वाले चिकित्सालयों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष एक मई से शुरू की गई मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से सबंद्ध होने के बावजूद कुछ निजी अस्पतालों में मरीजों को उपचार के लिए मना करने की शिकायतें प्राप्त हुई हैं। प्राप्त शिकायतों की जांच करवाकर दोषी पाए गए चिकित्सालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डॉ शर्मा ने कहा कि योजना की गाइडलाईन का उल्लंघन, उपचार करने से इंकार या फिर उपचार के लिए पैसे की मांग करने वाले चिकित्सालयों के बारे में आमजन मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत दर्ज करा सकता है। उन्होंने कहा कि पीड़ित राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्यारेंस एजेंसी के कार्यालय व सीएमएचओ कार्यालय में शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से सबंधित शिकायतों का निस्तारण यथासंभव उसी दिन अन्यथा अधिकतम तीन दिन में किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने निजी चिकित्सालयों के खिलाफ प्राप्त हो रही शिकायतों के सबंध में त्वरित निस्तारण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया निर्धारित करने को लेकर आदेश जारी किया है। इन आदेशों के अनुसार गाईडलाइन का उल्लंघन करने वाले चिकित्सालयो के विरुद्ध कार्रवाई होगी।

उन्होंने कहा कि लंबित शिकायतों की समीक्षा स्टेट हेल्थ इंश्यारेंस एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा पाक्षिक रुप से की जायेगी व समस्या का निस्तारण कर जानकारी 181 पोर्टल पर अपलोड की जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Action will be taken against hospitals that do not treat under Chiranjeevi Yojana: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे