नाबालिग लडकी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 23, 2021 20:22 IST2021-07-23T20:22:54+5:302021-07-23T20:22:54+5:30

नाबालिग लडकी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
ऋषिकेश, 23 जुलाई उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक नाबालिग लड़की से कथित रूप से दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफतार कर लिया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
ऋषिकेश पुलिस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने यहां बताया कि 13 वर्षीय किशोरी को कथित तौर पर डरा—धमका कर उससे कई बार कथित दुष्कर्म करने वाले गुमानीवाला क्षेत्र के निवासी क्रांशु चौहान को गिरफतार कर लिया गया है ।
उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर चौहान के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 376 और पॉक्सो अधनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।