भदोही में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: October 3, 2021 00:24 IST2021-10-03T00:24:42+5:302021-10-03T00:24:42+5:30

भदोही में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
भदोही (उप्र), दो अक्टूबर उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरयावा थाना इलाके में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी एक युवक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
सुरयावा थाना प्रभारी बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि आरोपी पंकज कुमार लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। आरोप है कि उसने नाबालिग से कई बार बलात्कार किया जिसके बाद किशोरी गर्भवती हो गई। उन्होंने बताया कि 10 सितम्बर, 2020 को वह नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया जिसके बाद लड़की के पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया। नाबालिग लड़की और आरोपी तभी से लापता थे।
मौर्य ने बताया कि नाबालिग पांच दिन पहले नवजात बच्चे के साथ पड़ोस के एक गांव में देखी गई। यह सूचना मिलने पर पुलिस ने किशोरी को बरामद कर उसकी मेडिकल जांच करवाई। किशोरी के जरिए पंकज कुमार को शनिवार को सुरयावा रेलवे स्टेशन बुलाया गया जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि किशोरी को उसके सात महीने के बच्चे के साथ नारी निकेतन भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।