युवती से बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 14, 2021 15:21 IST2021-08-14T15:21:05+5:302021-08-14T15:21:05+5:30

युवती से बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार
नोएडा (उप्र),14 अगस्त नोएडा थाना फेस-तीन क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में रहने वाली एक युवती से बलात्कार करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बहलोलपुर गांव में रहने वाली एक दलित युवती ने 28 जुलाई को थाना फेस-3 में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि अजय नामक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दोस्ती की, तथा वह उसको अपने घर ले गया। वहां पर उसने शीतल पेय में उसे नशीला पदार्थ पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई, इसके बाद उसने बलात्कार किया। आरोपी ने बाद में शादी से इंकार कर दिया।
अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।