हज के नाम पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 25, 2021 00:40 IST2021-03-25T00:40:43+5:302021-03-25T00:40:43+5:30

Accused of cheating in the name of Haj arrested | हज के नाम पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

हज के नाम पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 24 मार्च हज या उमरा के नाम पर लोगों को ठगने के आरोपी 54 वर्षीय व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के निवासी इंतजार सैयद मेहदी के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि यात्रा संचालक के रूप में काम करने वाले मेहदी ने साल 2017-18 में लोगों से हज या उमरा के लिये वीजा का प्रबंधन करने का वादा करके प्रति व्यक्ति तीन से चार लाख रुपये वसूले थे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उसने 40 से 50 लोगों से पैसा इकट्ठा किया और फरार हो गया। 2.80 लाख रुपये की ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने बाद में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर पी मीणा ने कहा , ''जांच के दौरान मेहदी को उत्तर प्रदेश के कौशंबी जिले में उसकी ससुराल के घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Accused of cheating in the name of Haj arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे