उपायुक्त एवं जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति के सदस्य को एसीबी ने किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 17, 2021 21:47 IST2021-10-17T21:47:36+5:302021-10-17T21:47:36+5:30

ACB arrested deputy commissioner and member of caste certificate verification committee | उपायुक्त एवं जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति के सदस्य को एसीबी ने किया गिरफ्तार

उपायुक्त एवं जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति के सदस्य को एसीबी ने किया गिरफ्तार

पुणे, 17 अक्टूबर महाराष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में यहां उपायुक्त एवं जिला जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति के सदस्य को गिरफ्तार किया है। एसीबी के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

एसीबी अधिकारी ने बताया कि 40 वर्षीय नितिन धागे ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता की पत्नी का जाति प्रमाण पत्र सत्यापित करने के एवज में तीन लाख रुपये घूस के तौर पर मांगे थे। शिकायत के बाद एसीबी ने जाल बिछाया और उस अधिकारी को एक लाख 90 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

एसीबी अधिकारी ने बताया कि उसके घर की तलाशी के दौरान कुल 2.81 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति के दस्तावेज और नकदी जब्त की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ACB arrested deputy commissioner and member of caste certificate verification committee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे