साड़ी पहनी महिला को प्रवेश देने से मना करने को लेकर एबीवीपी ने रेस्तरां के बाहर प्रदर्शन किया

By भाषा | Updated: September 23, 2021 23:00 IST2021-09-23T23:00:23+5:302021-09-23T23:00:23+5:30

ABVP protested outside the restaurant for refusing entry to a woman wearing a sari | साड़ी पहनी महिला को प्रवेश देने से मना करने को लेकर एबीवीपी ने रेस्तरां के बाहर प्रदर्शन किया

साड़ी पहनी महिला को प्रवेश देने से मना करने को लेकर एबीवीपी ने रेस्तरां के बाहर प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली, 23 सितंबर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने साड़ी पहनी एक महिला को प्रवेश देने से मना करने वाले दक्षिण दिल्ली के रेस्तरां के बाहर बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किया।

एबीवीपी की महिला कार्यकर्ताओं ने रेस्तरां के बाहर प्रदर्शन किया और रेस्तरां के इस कृत्य का विरोध करने के लिए उसके परिसर में प्रवेश किया।

एबीवीपी की स्टेट गर्ल्स कॉर्डिनेटर वैलेंटिना ब्रह्मा ने कहा, ‘‘एक महिला को राष्ट्रीय राजधानी में एक्विला रेस्तरां में महज इसलिए प्रवेश नहीं करने दिया गया कि वह साड़ी पहनी हुई थी। यह बहुत ही निंदनीय है और एबीवीपी इस घटना का कड़ा विरोध करती है।’’

गौरतलब है कि एक फेसबुक पोस्ट में अनीता चौधरी ने आरोप लगाया था कि रविवार को अंसल प्लाजा स्थित एक्विला रेस्तरां में उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया गया क्योंकि उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ABVP protested outside the restaurant for refusing entry to a woman wearing a sari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे