पाकिस्तान को सिखाए सबक की कहानी बयां कर रहे अभिनंदन की यूनिट को मिले नए पैच

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 15, 2019 09:05 PM2019-05-15T21:05:32+5:302019-05-15T21:05:32+5:30

पैच में दिखाया गया है कि भारतीय वायुसेना का विमान पाकिस्तान के एफ-16 विमान द्वारा दागी गई AMRAAM मिसाइलों को नाकाम कर देता है। इसमें भारतीय विमान के लिए 'फालकन फ्लायर' लिखा गया है।

Abhinandan Varthaman unit is using new patch showcasing his bravery calling itself ‘Falcon Slayer’ | पाकिस्तान को सिखाए सबक की कहानी बयां कर रहे अभिनंदन की यूनिट को मिले नए पैच

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की यूनिट को नए पैच मिले हैं।

Highlightsभारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की यूनिट को नए पैच मिले।नए पैच पाकिस्तानी वायुसेना को सिखाए सबक की कहानी बयां कर रहे हैं।

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की यूनिट को 'बहादुरी' के प्रतीक नए पैच इस्तेमाल के लिए मिले हैं। ये पैच बीती 27 फरवरी को भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तानी वायुसेना को सिखाए गए सबक की कहानी बयां कर रहे हैं। पैच में दिखाया गया है कि भारतीय वायुसेना का विमान पाकिस्तान के एफ-16 विमान द्वारा दागी गई AMRAAM मिसाइलों को नाकाम कर देता है। इसमें भारतीय विमान के लिए 'फालकन फ्लायर' लिखा गया है। 

बता दें कि इसी वर्ष 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की एक गाड़ी पर हुए आतंकी हमले का जवाब भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक से दिया था। जिसमें कहा गया था कि बालाकोट स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सबसे बड़ा आतंकी शिविर हमले में तबाह हो गया और कई आतंकी मारे गए। भारतीय वायुसेना ने यह एयर स्ट्राइट 26 फरवरी को आधी रात के बाद की थी। 


27 फरवरी को एयर स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान ने अपने एफ-16 विमान से भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की थी। इस दौरान भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान द्वारा दागी गई एमराम मिसाइलों को टाल दिया था। भारत ने इसके सबूत भी दिखाए थे और पाकिस्तान को भी सौंपे थे। 

भारतीय दावे के मुताबिक विंग कमांडर अभिनंदन अपने विमान से हमला कर पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को गिरा दिया था। जवाबी कार्रवाई के दौरान भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को पैराशूट से उतरना पड़ गया था लेकिन वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में उतरे थे। इस पर भारत के दबाव के चलते पाकिस्तान को अभिनंदन को वापस सौंपना पड़ा था। अभिनंदन के इस काम ने देश का सीना चौड़ा किया और उनकी बहादुरी को सबने सलाम किया। 

अब अभिनंदन की उस बहादुरी की स्मृतियों को हमेशा ताजा रखने के लिए उनकी यूनिट नए पैच का इस्तेमाल कर रही है।

Web Title: Abhinandan Varthaman unit is using new patch showcasing his bravery calling itself ‘Falcon Slayer’

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे