आप ने लुधियाना विस्फोट की घटना को लेकर साजिश का शक जताया

By भाषा | Updated: December 23, 2021 19:57 IST2021-12-23T19:57:29+5:302021-12-23T19:57:29+5:30

AAP suspects conspiracy in connection with Ludhiana blast incident | आप ने लुधियाना विस्फोट की घटना को लेकर साजिश का शक जताया

आप ने लुधियाना विस्फोट की घटना को लेकर साजिश का शक जताया

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर आम आदमी पार्टी (आप) ने बृहस्पतिवार को कहा कि लुधियाना की जिला अदालत परिसर में विस्फोट एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। साथ ही पार्टी ने पंजाब में बेअदगी के प्रयास और विस्फोट के पीछे के दोषियों को जल्द से जल्द जेल भेजने की मांग की।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया ने प्रेस वार्ता के दौरान लुधियाना विस्फोट की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और कपूरथला के गुरुद्वारा में कथित तौर पर बेअदबी की कोशिश और लुधियाना की अदालत परिसर में विस्फोट की घटना इस बात की ओर इशारा कर रही है कि ''कुछ लोग'' पंजाब में अगले साल की शुरुआत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में अशांति फैलाना चाहते हैं।

आप ने इन घटनाओं को लेकर पंजाब की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार की क्षमता पर भी सवाल खड़ा किया और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री चरणीजत सिंह चन्नी की सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था को संभालने में ''पूरी तरह विफल'' रही है।

पंजाब के लुधियाना में बृहस्पतिवार को जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर बने शौचालय में विस्फोट हुआ। उस समय जिला अदालत की कार्यवाही चल रही थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP suspects conspiracy in connection with Ludhiana blast incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे