आप सरकार ने पेट्रोल पर वैट कम करने का फैसला देरी से लिया : भाजपा, कांग्रेस

By भाषा | Updated: December 1, 2021 20:11 IST2021-12-01T20:11:28+5:302021-12-01T20:11:28+5:30

AAP government took late decision to reduce VAT on petrol: BJP, Congress | आप सरकार ने पेट्रोल पर वैट कम करने का फैसला देरी से लिया : भाजपा, कांग्रेस

आप सरकार ने पेट्रोल पर वैट कम करने का फैसला देरी से लिया : भाजपा, कांग्रेस

नयी दिल्ली, एक दिसंबर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल पर वैट कम करने संबंधी अरविंद केजरीवाल नीत सरकार के फैसले को ‘देरी से लिया गया निर्णय’ बताया और डीजल का मूल्य कम करने के लिए कुछ नहीं करने की आलोचना की।

विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिल में किसानों के हित की कोई जगह नहीं है क्योंकि उन्होंने डीजल पर वैट में एक पैसे कमी नहीं की है।

पेट्रोल पर वैट कम करने के दिल्ली सरकार के फैसले को देरी से लिया गया निर्णय करार देते हुए उन्होंने डीजल की कीमत घटाने की मांग की ताकि किसानों और मालवाहकों को लाभ मिल सके।

बिधूड़ी ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार को डीजल पर भी वैट कम करना चाहिए क्योंकि सार्वजनिक परिवहन के ऑपरेटर और किसान सिर्फ डीजल का उपयोग करते हैं। इससे सब्जियों और रोजाना के चीजों की कीमत कम होगी जिससे सीधे-सीधे जनता को लाभ होगा।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और पार्टी की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल उसी वक्त पेट्रोल पर वैट करने का फैसला ले सकते थे, जब केन्द्र ने सीमा शुल्क घटाया था।

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अनिल कुमार ने दावा किया कि पेट्रोल पर वैट में कमी उनकी पार्टी द्वारा लगातार बनाए जा रहे दबाव का नतीजा है।

उन्होंने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल ने दबाव में आकर पेट्रोल पर वैट कम किया है। लेकिन, जबतक डीजल पर भी वैट कम नहीं होगा, दिल्ली के लोगों को रोजाना की चीजों में महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी क्योंकि परिवहन की लागत बढ़ने से रसोई का बजट गड़बड़ा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP government took late decision to reduce VAT on petrol: BJP, Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे