आप ने केरल के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए राज्य चुनाव समिति नियुक्त की

By भाषा | Updated: November 12, 2020 00:21 IST2020-11-12T00:21:41+5:302020-11-12T00:21:41+5:30

AAP appointed state election committee for local body elections in Kerala | आप ने केरल के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए राज्य चुनाव समिति नियुक्त की

आप ने केरल के स्थानीय निकाय चुनाव के लिए राज्य चुनाव समिति नियुक्त की

नयी दिल्ली, 11 नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) ने केरल में अगले महीने होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के लिए छह सदस्यीय राज्य चुनाव समिति नियुक्त की है। इस समिति का काम एक डिजिटल मंच पर चयन प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों की पहचान करना है।

पार्टी के केरल मामलों के प्रभारी सोमनाथ भारती ने कहा कि पूर्व नौकरशाह एवं तमिलनाडु के पूर्व मुख्य सचिव पीसी साइरिक को केरल में आप की राज्य चुनाव समिति का समन्वयक बनाया गया है।

दिल्ली में विधायक भारती ने कहा कि समिति का काम खुली और निष्पक्ष प्रक्रिया के जरिए स्थानीय निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहचान करना और चुनाव प्रचार की योजना बनाना एवं उसे अमली जामा पहनाना है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, " मैं आप परिवार में श्री पीसी साइरिक का स्वागत करता हूं। उनका व्यापक अनुभव आप की काफी मदद करेगा। मुझे खुशी है कि अच्छे लोग शासन के दिल्ली मॉडल से आकर्षित हो रहे हैं और पूरे देश से आप में शामिल हो रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAP appointed state election committee for local body elections in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे