गुजरात चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की 17वीं लिस्ट, माणसा से भास्कर पटेल को दिया टिकट

By रुस्तम राणा | Published: November 15, 2022 09:26 PM2022-11-15T21:26:35+5:302022-11-15T22:31:21+5:30

आम आदमी पार्टी ने माणसा से भास्कर पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं पाडरा विधानसभा सीट से संदीप सिंह राज आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। 

AAP announces its 17th list of four candidates for the Gujarat Assembly elections 2022 | गुजरात चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की 17वीं लिस्ट, माणसा से भास्कर पटेल को दिया टिकट

गुजरात चुनाव 2022: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की 17वीं लिस्ट, माणसा से भास्कर पटेल को दिया टिकट

Highlightsआप ने खेरालू विधानसभा सीट से दिनेश ठाकोर को मैदान में उतारा हैवहीं विसनगर से जयंतीलाल एम. पटेल को टिकट दिया गया हैवहीं पाडरा विधानसभा सीट से संदीप सिंह राज आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर मंगलवार को अपने उम्मीदवारों की 17वीं सूची को जारी किया है। आप पार्टी की इस ताजा सूची में 3 उम्मीदवारों के नाम हैं। पार्टी ने खेरालु, विसनगर, माणसा और पाडरा विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इनमें से पार्टी ने वडोदरा जिले में पाडरा सीट के लिये उम्मीदवार का नाम बदल दिया।

आप ने खेरालू विधानसभा सीट से दिनेश ठाकोर को मैदान में उतारा है। वहीं विसनगर से जयंतीलाल एम. पटेल को टिकट दिया गया है। आम आदमी पार्टी ने माणसा से भास्कर पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं पाडरा विधानसभा सीट से संदीप सिंह राज आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं। 

इस सूची के साथ ही आप, राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा की एक सीट को छोड़कर बाकी सभी सीट के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने केवल एक सीट भावनगर पश्चिम के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘आप का मानना है कि उम्मीदवारों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में जितना अधिक समय मिलेगा, उतना ही वे उस क्षेत्र के लोगों के साथ अच्छे संबंध विकसित कर पाएंगे और उनकी समस्याओं को भी जान पाएंगे।’’

गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरने की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी ने अगस्त से ही उम्मीदवारों के नाम जारी करना शुरू कर दिया था। राज्य में पहले चरण में एक दिसंबर को 89 सीट पर और दूसरे चरण में पांच दिसंबर को 93 सीट पर मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी। 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Web Title: AAP announces its 17th list of four candidates for the Gujarat Assembly elections 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे