लाइव न्यूज़ :

Aaj Ki Taja Khabar Update: 31 मार्च, 2020 तक विरोध, धरना, रैली, मनोरंजन या किसी अन्य उद्देश्य के लिए किसी भी स्थान पर इकट्ठा न हों

By स्वाति सिंह | Updated: March 17, 2020 21:04 IST

Open in App

गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। पार्टी छोड़ने वाले कुल विधायकों की संख्या अब पांच पर पहुंच गई है। इससे कांग्रेस की दो राज्यसभा सीटें जीतने की संभावना धूमिल हो रही है। गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने सोमवार को सदन को सूचित किया कि कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने उनके इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं। विधायकों का इस्तीफा राज्यसभा चुनाव से कुछ दिन पहले हुआ है।  वहीं, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर 116 पहुंची है।

देश दुनिया की तमाम खबरों ( कोरोना वायरस और अन्सेय मामलों से जुड़ी सभी ताजा अपडेट्स) के ताजा अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें। 

17 Mar, 20 08:53 PM

17 Mar, 20 07:00 PM

17 Mar, 20 06:28 PM

17 Mar, 20 12:51 PM

विदेश राज्य मंत्री मुरलीधरन को कोरोना नहीं, केरल से लौटकर खुद को रखा था अलग-थलग 

17 Mar, 20 12:43 PM

17 Mar, 20 12:37 PM

लद्दाख में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए

17 Mar, 20 09:45 AM

सरकार ने जारी की गाइडलाइन

17 Mar, 20 09:43 AM

भारत में कोरोना वायरस के 125 मामलों की पुष्टि

17 Mar, 20 09:30 AM

पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 183 हुई

पाकिस्तान में सिंध प्रांत में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आने के बाद देश में सोमवार को इस विषाणु से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 183 हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि सिंध में 150 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। वहीं खैबर पख्तूनखवा में 15, बलूचिस्तान में 10, गिलगिट बाल्टिस्तान में पांच, इस्लामाबाद में दो और पंजाब प्रांत में एक मामला सामने आया है। सिंध प्रांत की सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब ने कहा कि 119 मरीज उन यात्रियों में से हैं जो तफतान से सुक्कुर आये थे। इस बीच, सरकार महामारी के प्रसार की रोकथाम के लिए कदम उठा रही है। इसके मद्देनजर पंजाब प्रांत ने त्वरित तैयारियों के तहत सभी सरकारी विश्वविद्यालयों और छात्रावासों को पृथक केंद्रों में तब्दील किया है।

17 Mar, 20 09:29 AM

दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल, होम गार्ड पर हमला करने के आरोप में दो गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका इलाके में सोमवार सुबह दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल और होमगार्ड पर हमला करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान मोहम्मद अली (32) और मोहम्मद सुल्तान अली (29) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि द्वारका सेक्टर 23 के पुलिस थाने में तैनात कॉन्स्टेबल राजीव और होमगार्ड अजय कुमार सुबह करीब चार बजे इलाके में गश्त कर रहे थे।

17 Mar, 20 09:29 AM

नासिक में धारा 144 लगायी गई

महाराष्ट्र के नासिक स्थित सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस जैसे लक्षणों वाले दो और व्यक्तियों को सोमवार को भर्ती कराया गया। वहीं इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर में धारा 144 लगा दी गई है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में भर्ती इन दो मामलों के साथ अस्पताल में वर्तमान में आठ मरीजों का इलाज चल रहा है। इस बीच जिला कलेक्टर सूरज मंधारे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अभी तक 23 संदिग्धों की कोरोना वायरस की जांच की गई है।

17 Mar, 20 09:28 AM

पोलैंड के पर्यावरण मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित

कोरोना वायरस से संक्रमित पोलैंड के पर्यावरण मंत्री माइकल वोस पृथक रहने के बाद अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। करीब 3.8 करोड़ लोगों की आबादी वाले यूरोपीय संघ राष्ट्र में कोविड-19 से तीन लोगों की जान जा चुकी है और 156 लोग संक्रमित पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर देश ने विदेशी यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं सील करने के साथ ही स्कूल भी बंद कर दिए हैं। वोस (29) ने सोमवार को ट्वीट किया, “ देश के एक वन्य कर्मचारी जिससे मैंने मुलाकात की थी उसके कल (रविवार को) कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद मैंने खुद को अलग रखा और जांच करवाई।” उन्होंने कहा, “ जांच में मैं भी संक्रमित पाया गया। मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। मैं अपने चिकित्सा कर्मियों का धन्यवाद करता हूं और हर बीमार व्यक्ति के साथ एकजुटता व्यक्त करता हूं।”

17 Mar, 20 09:27 AM

डोनाल्ड ट्रंप ने जुलाई तक कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म होने की जताई उम्मीद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हजारों लोगों की जान लेने वाली और दुनिया भर के देशों के जनजीवन की रफ्तार थामने वाली कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से अमेरिका को जुलाई अंत तक निजात मिल सकती है। प्रकोप से कब तक पार पाया जा सकेगा के सवाल पर ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, “ मुझे ऐसा लगता है कि अगर हम इस दिशा में बहुत अच्छे से काम करें तो उम्मीद है कि जुलाई या अगस्त तक हमें इससे छुटकारा मिल जाएगा। ” ट्रंप का कहना है कि वायरस के चलते अमेरिका “संभवत:” आर्थिक मंदी की ओर बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि वह अमेरिकियों से 10 से अधिक की संख्या में कहीं भी जमा ना होने की अपील करते हैं।

17 Mar, 20 09:26 AM

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के दो नए मामलों के साथ आंकड़ा 39 पहुंचा

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के दो नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 39 हो गयी। इन दो संक्रमित व्यक्तियों में से एक फिलीपीन का नागरिक है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह संख्या पूरे देश में सबसे अधिक है। यवतमाल में 51 वर्षीय महिला में संक्रमण का नवीनतम मामले की पुष्टि हुई है। वह दुबई से लौटकर आए 40 लोगों में शामिल थी। महिला के बेटे में पहले ही संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इस समूह के 15 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि यवतमाल में अब तक संक्रमण के तीन मामलों की पुष्टि हुई है। महिला के अलावा दूसरा संक्रमित व्यक्ति फिलीपींस का नागरिक है जो वर्तमान में नवी मुंबई में रह रहा है।

17 Mar, 20 09:25 AM

अमेरिका के न्यू जर्सी और सैन फ्रांसिस्को में कर्फ्यू

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए अमेरिका के दो बड़े राज्यों न्यू जर्सी और सैन फ्रांसिस्को में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। अमेरिकी नागरिकों को कहा गया है कि जब बेहद जरूरी हो तभी वे घर से बाहर निकले। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को देशवासियों से कहा कि लोग 10 से ज्यादा की संख्या में जमा न होएं। वहीं, फ्रांस ने भी अगले 15 दिनों के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकलाउन की घोषणा कर दी है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने सोमवार को कोरोना वायरस के मुद्दे पर राष्ट्र को संबोधित किया। मैक्रां ने आदेश दिया कि कोरोना का संक्रमण न बढ़े इसलिए जरूरी है कि फ्रांस के नागरिक अगले कम से कम 15 दिनों तक घर से बाहर न निकलें और जहां तक संभव हो सके अपने सामाजिक संपर्क को कम से कम कर दें। 

टॅग्स :कोरोना वायरसगुजरातराज्यसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPunjab Local Body Election Results: पंजाब में 22 जिला परिषद के 347 क्षेत्र और 153 पंचायत समिति के 2,838 क्षेत्रों में चुनाव, आप ने 63 और 54 फीसदी में विजय पताका लहराई, देखिए कौन जीता?

भारतTelangana GP Polls Results: 4159 ग्राम पंचायतों में से कांग्रेस ने 2,246, बीआरएस ने 1,163 और भाजपा ने सीटें जीतीं

भारतमहाराष्ट्र नगर निगम चुनावः कांग्रेस को झटका, राजीव सातव की पत्नी और एमएलसी प्रज्ञा सातव भाजपा में शामिल

भारतPunjab Local Body Election Results: कुल 2838 जोन, आम आदमी पार्टी ने 1494, कांग्रेस 567, शिरोमणि अकाली दल ने 390 और भाजपा ने 75 जोन जीते

भारतबिहार राज्यसभा चुनावः 5 सीट खाली, राजद के सामने 1 सीट संकट, एक सदस्य के लिए 48 विधायकों की जरूरत, देखिए विधानसभा आंकड़े

भारत अधिक खबरें

भारतगुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता का दिया संदेश: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला

भारतदिल्ली में CNG गाड़ियों को बड़ा झटका! अब इन वाहनों को नहीं मिलेगी गैस, निकलने से पहले जरूर देखें ये डॉक्यूमेंट

भारतराज्य सरकार के अधिकारी और नौकरशाह ‘माननीय’ शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते?, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने-केवल मंत्री करेंगे

भारतबिहार सरकारी स्कूलः शिक्षक नियुक्ति में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा, नहीं मिल रहा 69,000 शिक्षक के सर्टिफिकेट