कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच 25 मार्च से देश भर में लागू लॉकडाउन के तीसरे चरण का आज आठवां दिन है। वहीं, संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि भी जारी है। भारत में इस बीमारी से अब तक 2206 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 67152 हो गई है। एक्टिव कोरोना केस 44029 हैं। इसमें 20916 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हुए हैं। इन सबके बीच कोरोना लॉकडाउन की वजह से खाड़ी देशों और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए भारत सरकार द्वारा वंदे भारत मिशन’ की शुरुआत भी हो गई है। अमेरिका से सैन फ्रैंसिस्को से भी एक स्पेशल फ्लाइट सोमवार तड़के 225 भारतीयों को लेकर मुंबई पहुंची। तमाम खबरों के ताजा अपडेट और कोरोना वायरस और लॉकडाउन की हर अपडेट के लिए इस Live Blog के साथ बने रहें।
11 May, 20 09:57 PM
मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग का वह हिस्सा जो महाराष्ट्र के ठाणे जिले से गुजरता है उसमें दूर दूर तक कहीं कोई छाया नहीं है और इस चिलचिलाती धूप में प्रवासी मजदूर साइकिलों से ही अपने गृह राज्यों की ओर निकल पड़े हैं। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में हजारों की संख्या में प्रवासी कामगार हैं जो अब पैदल ही या साइकिलों से उत्तर प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों के लिए निकल पड़े हैं। पिछले दो दिन में कामगारों के पैदल ही गृह राज्यों की ओर बढ़ने की घटना में तेजी से वृद्धि हुई है। कामगारों का एक समूह साइकिल से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए रवाना हुआ है। कम से कम 80 किलोमीटर की यात्रा कर चुके रामजीवन निषाद कहते हैं,‘‘ ट्रक से यात्रा का खर्च 3,500 है, बस से यात्रा करने में इससे दोगुना खर्च आएगा और मेरे पास सिर्फ 700 रुपए हैं। ’’ अन्य कामगारों की भी कमोबेश यही कहानी है। उनका कहना है कि पांच सप्ताह के लॉकडाउन में उनके सब्र का बांध टूट गया और उनकी बचत भी खत्म हो गई जिसके कारण उन्हें मुंबई से साइकिल से ही अपने घर लौटने में भलाई समझ आई। जिन लोगों के पास साइकिल नहीं थी उन लोगों ने यात्रा के लिए साइकिलें खरीदीं। इन कामगारों में किसी प्रकार का गुस्सा या द्वेष नहीं दिखाई दिया।
11 May, 20 09:57 PM
यह रमजान का मुबारक महीना है और इन दिनों राजधानी लखनऊ की जो गलियां और सड़कें सुबह शाम खुश्बू और जायके से महकती रहती थीं, वहां अब कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के चलते सन्नाटा पसरा है । न सहरी की रौनक दिखाई देती है और न ही इफ्तार की रंगत बची है। मशहूर फूड चेन ‘दस्तरख्वान’ के प्रबंधक जावेद सिद्दीकी ने 'भाषा' से कहा, ''कोरोना संक्रमण ने नवाबों के शहर के जायकों और खुश्बू को बेडियों में जकड लिया है । हालांकि पहले ज्यादातर रोजे़दार सहरी घरों में ही जलपान, शरबत—दूध आदि से कर लेते थे लेकिन पुराने लखनऊ के अकबरी गेट पर जायके के शौकीनों का मजमा सुबह ही लग जाता था ।'' जावेद ने बताया कि पूरे इलाके में मसालों की खुश्बू तैरती थी और रहीम के कुल्चे—नहारी के लिए गली में भीड़ उमड़ पड़ती थी ।लेकिन अब तो सन्नाटा पसरा हुआ है। यकीन ही नहीं होता कि यह रमजान का महीना है। रहीम होटल के मालिक बिलाल अहमद का कहना है कि उसके दादा हाजी अब्दुल रहीम ने ही कुल्चे का चलन शुरू किया था और सौ साल से ज्यादा पुरानी उनकी दुकान में इफ्तारी से सहरी तक खूब भीड रहती थी।
11 May, 20 09:56 PM
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष के 21 वर्षीय भतीजे की समय पर इलाज न मिल पाने की वजह से रविवार सुबह मौत हो गई। कांग्रेस उपाध्यक्ष एडवोकेट अब्दुल जब्बार ने इस मामले में जिला प्रशासन पर लापरवाही बरतने एवं मरीजों की सुनवाई न करने का आरोप लगाया है। जब्बार ने बताया, ‘‘उनके भतीजे अरबाज को स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कतें आने के बाद शुक्रवार को एक निजी अस्पताल नयति मेडिसिटी ले जाया गया था। वहां उसकी जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उसके दिमाग में सूजन है। लेकिन कोरोना संक्रमित होने का अंदेशा जताते हुए भर्ती करने से इनकार कर दिया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘अस्पताल का प्रबंधन उसके कोरोना संक्रमित नहीं होने की सूरत में ही उसे भर्ती किए जाने को तैयार था। उनका कहना था कि वे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर ही उसे भर्ती करेंगे। ऐसा किया जाना तत्काल संभव नहीं था। इसके बाद मजबूरन उसे मथुरा के ही एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां तबियत बिगड़ने के बाद रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई।’’
11 May, 20 09:40 PM
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 का एक और नया मामला आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 60 हो गई है। राज्य में अब तक संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव(स्वास्थ्य) आर डी धीमान ने कहा कि संक्रमण का ताजा मामले कांगड़ा जिले में सामने आया है। उन्होंने बताया कि टांडा के डॉ राजेंद्र प्रसाद सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मरीज संक्रमित पाया गया है। हिमाचल प्रदेश में अब भी 18 लोग संक्रमित हैं। इनमें से कांगड़ा में पांच, छह चंबा, दो-दो हमीरपुर और बिलासपुर तथा एक-एक मंडी, उना और शिमला जिलों में हैं। राज्य में 35 लोग इस संक्रामक रोग से उबर चुके हैं। चार लोगों को इलाज के लिए दूसरे राज्यों में भेजा गया है।
11 May, 20 09:40 PM
पंजाब में सोमवार को 54 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जिससे राज्य में मामलों की संख्या बढ़कर 1877 हो गई। राज्य सरकार के मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि नये मामलों में 13 जालंधर के, 12 मानसा के, 11 फतेहगढ़ साहिब के, छह गुरदासपुर के, मोगा और लुधियाना के दो-दो तथा एक मामला तरनतारन, फाजिल्का, पटियाला, फरीदकोट, रूपनगर, होशियारपुर, अमृतसर और फिरोजपुर का है। इसमें बताया गया कि पटियाला में कोविड-19 के संक्रमण से उबरने के बाद दो रोगियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या 168 हो गई है। राज्य में 1678 मरीज उपचाराधीन हैं।
11 May, 20 09:40 PM
अहमदाबाद में कोविड-19 के संक्रमण के 268 नए मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या सोमवार को 6,068 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में जिले में 19 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद जिले में संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 400 पहुंच गई। अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 109 लोग स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने पर अपने अपने घर चले गए। अब तक 1,482 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। शहर में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अहमदाबाद नगर निगम ने 15 मई के बाद घरों में राशन और खाद्य सामग्रियों की ‘कैश ऑन डिलीवरी’ पर प्रतिबंध सगा दिया है। नगर निगम का कहना है कि संक्रमण मुद्रा नोटों से भी फैल रहा है।
11 May, 20 09:39 PM
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 1230 नए मामले आए हैं और 36 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 23401 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 868 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।
11 May, 20 09:39 PM
गुजरात में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 347 नये मामले सामने आने और 20 मरीजों की मौत होने के साथ ही राज्य में क्रमश: इस महामारी के मामले बढ़कर 8,542 हो गये और अब तक 513 लोगों की जान इस बीमारी के चलते चली गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, 235 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है जिसके साथ ही, अब तक इस महामारी के 2780 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब 5,249 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और उनमें से 31 जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने कहा, ‘‘ राज्य में अबतक 1,16,471 नमूनों का कोविड-19 परीक्षण किया गया है। ’’
11 May, 20 09:39 PM
जयपुर के नाहरी का नाका क्षेत्र में किराये पर रहे सैकड़ों प्रवासी मजदूर सोमवार को राशन प्रबंध और अपनी घर वापसी की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। शास्त्री नगर, नाहरी का नाका और आस-पास के इलाकों में अलग-अलग राज्यों के लगभग 7000 मजदूर रहते हैं। इनमें से ज्यादातर पश्चिम बंगाल और बिहार के हैं। इनमें से बड़ी संख्या में लोग अपनी मांगों को लेकर आज सड़कों पर उतर आए। पुलिस ने बताया कि इन लोगों की शिकायत थी कि उन्हें राशन की आपूर्ति सामान्य रूप से नहीं हो रही और ये लोग अपने घरों को वासप लौटना चाहते हैं। पुलिस के अनुसार इन लोगों को समझा बुझाकर वापस भेजा गया।
11 May, 20 09:15 PM
जनता दल (एस) के संरक्षक एच डी देवेगौड़ा ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य के प्रति 'गहरी चिंता' जतायी और कहा कि संकट के इस दौर में देश को उनके मार्गदर्शन की जरूरत है । जून 1996 से अप्रैल 1997 तक प्रधानमंत्री रह चुके देवेगौड़ा ने ट्वीट किया, ‘पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य के प्रति मुझे गहरी चिंता है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं । संकट के मौजूदा दौर में हमारे देश को उनके मार्ग दर्शन की आवश्यकता है।' राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती सिंह की हालत स्थिर है। 87 साल के कांग्रेस नेता को बेचैनी की शिकायत के बाद रविवार की शाम अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
11 May, 20 09:14 PM
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हालत स्थिर बनी हुई है और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं तथा उनकी चिकित्सीय जांच की जा रही है। एम्स सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उनको बेचैनी महसूस होने के बाद रविवार रात एम्स में भर्ती कराया गया था। 87 वर्षीय सिंह को एम्स के कार्डियो-थोरैसिस (हृदय और सीने से संबंधित) वार्ड में निगरानी में रखा गया है। एम्स सूत्रों ने सोमवार को बताया, ‘‘एक नयी दवा लेने के बाद रिएक्शन (फैब्राइल रिएक्शन) होने के कारण उन्हें भर्ती कराया गया था ताकि वह चिकित्सकों की निगरानी में रह सकें और उनकी जांच हो सके। बुखार के अन्य कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और उनकी जरूरी देखभाल की जा रही है।’’ सूत्रों के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री की हालत स्थिर है और वह एम्स के कार्डियो-थोरैसिस सेंटर के चिकित्सकों की एक टीम की निगरानी में हैं।
11 May, 20 09:06 PM
हरियाणा में सोमवार को कोविड-19 के एक और मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमितों की संख्या 730 तक पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के दैनिक बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी से सटे फरीदाबाद में एक मरीज की मौत हुई। इसके साथ ही फरीदाबाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से चार मौत हो चुकी हैं जबकि राज्य में अब तक 11 मरीज जान गंवा चुके हैं। बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए, जिसमें से झज्जर में नौ, फरीदाबाद में सात, सोनीपत में पांच, गुरुग्राम में तीन, चरखी दादरी में दो और महेंद्रगढ़ में एक मामला सामने आया। राज्य में अब तक कोविड-19 के 337 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। हरियाणा के सर्वाधिक प्रभावित सभी जिले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के तहत आते हैं। गुरुग्राम जिले में अब तक कुल 145 मामले, सोनीपत में 105, फरीदाबाद में 102 और झज्जर में 83 मामले सामने आ चुके हैं।
11 May, 20 08:00 PM
श्रीलंका की सरकार ने कोविड-19 के चलते करीब दो महीने से लागू लॉकडाउन के बाद सोमवार को सरकारी और निजी क्षेत्र के कामगारों को दोबारा शुरू करने को कहा। सरकार ने राजधानी कोलंबो सहित दो जिलों को छोड़कर पूरे देश से 24 घंटे के कर्फ्यू को हटा दिया है। हालांकि, रेस्तरां, शराब और कपड़े की दुकानें, जिम बंद रहेंगे। केवल काम पर जाने के दौरान बस और रेलगाड़ी में सफर की अनुमति होगी।
11 May, 20 08:00 PM
पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर हिस्से में सोमवार को एक आईईडी विस्फोट में यातायात पुलिस के दो अधिकारियों समेत पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह विस्फोट पेशावर शहर की अशरफ रोड पर हुआ। इस विस्फोट में यातायात पुलिस के दो अधिकारियों और एक दुकानदार समेत पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। गौरतलब है कि पेशावर में करखानो पुलिस चौकी के निकट इस वर्ष के शुरू में एक हथगोले से किए गए हमले में पांच महिलाओं समेत 10 लोग घायल हो गये थे।
11 May, 20 08:00 PM
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में सोमवार को कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आने से कुल मामले बढ़कर 48 हो गए। सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों फरह कस्बे में एक व्यक्ति की किसी अज्ञात बीमारी से मृत्यु हो गई थी। उसके बाद संदिग्ध मानते हुए एक महिला व परिवार के अन्य सदस्यों के नमूने लेकर परीक्षण हेतु भेजे गए थे। सीएमओ डा. शेरसिंह ने जानकारी दी है कि पचास वर्षीय उक्त महिला संक्रमित पाई गई है जबकि उसके दोनों बेटों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि मथुरा में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48 हो गई है।
11 May, 20 07:54 PM
राजस्थान पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना करके अकारण घूमते पाये गये लोगों के दो लाख 84 हजार वाहनों का एमवी (मोटर व्हीकल) एक्ट के तहत चालान करके 1 लाख 28 हजार वाहनों को जब्त करके 5 करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना वसूला है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) बी एल सोनी ने बताया कि प्रदेश में करीब 14 हजार 400 लोगों को सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया। लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के करीब 2700 मुकदमे दर्ज करके 5 हजार 600 से अधिक व्यक्तियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन, महामारी अधिनियम व आईपीसी की धाराओं में कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना योद्धाओं पर हमले के मामले में 409 लोगो को संगीन धाराओं में गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। कई मामलों में चालान पेश किया गया। पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 199 मुकदमे दर्ज करके 280 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है। सोनी ने बताया कि कालाबाजारी करने वाले लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। लॉकडाउन के दौरान कालाबाजारी करते पाये गये दुकानदारों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 121 मुकदमे दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।
11 May, 20 07:36 PM
गोण्डा जिले के छपिया इलाके में छपिया-बभनान मार्ग पर सड़क किनारे लगे मील के पत्थर से टकरा जाने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम बलरामपुर जिले के रहमतपुर निवासी दिलीप कुमार (27) और गोण्डा जिले के धानेपुर थानाक्षेत्र के निवासी सतीश (35) मोटरसाइकिल से बभनान में अपने किसी रिश्तेदार के यहां जाने के लिए निकले थे। उन्होंने बताया कि जब वे दोनों छपिया-बभनान मार्ग पर स्थानीय थाने के करीब पहुंचे तो उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे मील के पत्थर से टकरा गई। इससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पत्थर उखड़ गया और मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिये।
11 May, 20 07:35 PM
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि उनका मंत्रालय सीमाओं पर दिखाई देने वाले या कोरोना वायरस जैसे अदृश्य शत्रुओं, सभी को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है। सिंह ने ‘राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस’ के मौके पर आयोजित एक ऑनलाइन कांफ्रेंस में कहा कि भारत को सैन्य निर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनना चाहिए और सरकार एक नीतिगत खाका लाकर घरेलू रक्षा उद्योग का समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि रक्षा मंत्रालय देश के सभी दुश्मनों को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है-चाहे वे सीमाओं पर दिखाई देने वाले शत्रु हों या कोरोना वायरस जैसे अदृश्य शत्रु।’’ रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने कोविड-19 से मुकाबले के लिए अपने निरंतर प्रयासों के जरिये पिछले तीन से चार महीने में बायो-सूट, सैनिटाइजर डिस्पेंसर, पीपीई किट जैसे 50 से अधिक उत्पाद विकसित किये हैं।’’ सिंह ने कहा, ‘‘हमारे रक्षा उद्योग की अटूट भावना ने रिकॉर्ड समय में इन उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के बड़े पैमाने पर उत्पादन करने का अवसर बढ़ाया है।’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने नए लक्ष्य तय किए हैं और रक्षा उत्पादन में स्वदेशीकरण हासिल करने के लिए ‘‘सही’’ नीति खाका तैयार की है।
11 May, 20 06:53 PM
इंदु शेखर चतुर्वेदी ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) में सचिव का पदभार संभाल लिया है। मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। चतुर्वेदी झारखंड कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। एमएनआरई ने एक बयान में कहा, ‘‘इंदु शेखर चतुर्वेदी ने आज नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव का पदभार संभाल लिया।’’ उन्होंने आनंद कुमार का स्थान लिया। कुमार संस्कृति मंत्रालय में सचिव बनाये गये हैं। पदभार संभालने के बाद चतुर्वेदी ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और मंत्रालय के कामकाज और मुद्दों का जायजा लिया। एमएनआरई सचिव बनने से पहले चतुर्वेदी झारखंड सरकार में जलवायु परिवर्तन विभाग, पर्यावरण और वन मंत्रालय में अंतरिक्त मुख्य सचिव और अतिरक्त सचिव थे वह झारखंड सरकार और केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं।
11 May, 20 06:32 PM
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले का एक निजी स्कूल उस समय विवादों में घिर गया जब उसने छात्रों की सामान्य ज्ञान की अभ्यास पुस्तिका में फिल्मी कलाकारों की तस्वीर और उनके फिल्मी नाम दिखाकर उनके असली नाम लिखने को कहा। इन आरोपों के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल से जवाब मांगा है। जिले की एक अधिकारी ने कहा कि मामले में तथ्य स्कूल का जवाब मिलने के बाद ही साफ हो पाएंगे। अधिकारी ने कहा, “हमनें इस बारे में उनसे स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने जवाब नहीं दिया है। वे आज अपना जवाब देंगे।” उन्होंने कहा कि पद्म पुरस्कार और नोबल पुरस्कार जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हस्तियों के बारे में पढ़ाना ठीक है लेकिन फिल्मी कलाकारों के नाम पूछना जरूरी नहीं है। उन्होने कहा कि विद्यालय से स्पष्टीकरण मांगा गया है और उनका जवाब आने पर रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक कक्षा सात के छात्रों से अक्षय कुमार, दिलीप कुमार, रजनीकांत और कटरीना कैफ जैसे कुछ फिल्मी कलाकारों की तस्वीर और फिल्मी नाम दिखाकर सामान्य ज्ञान की अभ्यास पुस्तिका में उनके असली नाम लिखने को कहा गया था।
11 May, 20 06:31 PM
मुंबई के पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने सोमवार को कोविड—19 संक्रमण की मार झेल रहे पुलिस बल का मनोबल बढ़ाने के लिये उत्तरी उपनगरीय इलाके में कुछ जांच चौकियों का दौरा किया। पुलिस ने बताया कि इस दौरान नाकाबंदी वाले स्थानों पर तैनात पुलिसकर्मियों से सिंह ने बातचीत की और उनके स्वास्थ्य, परिवार, यात्रा और दैनिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आयुक्त ने वनराई, मलाड, मलवानी, समतानगर एवं दहिसर नाकों का दौरा किया। उल्लेखनीय है कि मुंबई पुलिस के करीब 350 जवान कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं जबकि चार की मौत हो चुकी है।
11 May, 20 06:18 PM
मुझे पता चला है कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह अस्पताल में भर्ती हैं। मैं उनके स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार की कामना करता हूं :नेपाल के प्रधानमंत्री, के.पी. शर्मा ओली
11 May, 20 06:14 PM
पंजाब के लुधियाना में अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर निशुल्क राशन दिए जाने से इनकार करने पर एक प्रवासी कामगार ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इन आरोपों से इनकार किया है। पुलिस ने बताया कि प्रवासी कामगार अजित कुमार (37) ने लुधियाना के राजीव गांधी कॉलोनी के अपने घर में शनिवार को आत्महत्या कर ली। कुमार की पत्नी ने आरोप लगाया है कि अधिकारियों ने उन्हें निशुल्क राशन देने से इनकार किया जिसके बाद उनके पति ने यह कदम उठाया। वहीं, पुलिस का कहना है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हो जाने से कुमार परेशान था और अवसाद में था। इस वजह से उसने आत्महत्या की। प्रवासी कामगारों को पुलिस थानों के माध्यम से राशन बांटा जा रहा है। कुमार की पत्नी ने कहा,‘‘मेरे पति ने यह कदम इसलिए उठाया, क्योंकि प्रशासन ने उन्हें निशुल्क राशन देने से इनकार कर दिया था।’’
11 May, 20 06:13 PM
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं लद्दाख सीट से लोकसभा सदस्य जामयांग त्सेरिंग नामग्याल ने लेह-मनाली राजमार्ग को पहले खोलने का आह्वान किया ताकि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे लद्दाखियों की वापसी की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके और केंद्र शासित प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा सके। उल्लेखनीय है कि 490 किलोमीटर लंबा लेह-मनाली राजमार्ग वैकल्पिक मार्ग है जो केंद्र शासित प्रदेश को हिमाचल से जोड़ता है। नामग्याल ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के चीफ इंजीनियर (प्रोजेक्ट दीपक) के ब्रिगेडियर मनप्रीत बाघी को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है। मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध करते हुए पत्र की प्रति उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीआरओ के महानिदेशक को भी भेजी है।
11 May, 20 05:53 PM
जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में पुलिस ने बड़ी संख्या में गोवंश की तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर उन्होंने रामसू पुलिस थाना क्षेत्र में एक जांच चौकी पर तीन ट्रकों को रोका। तलाशी लेने पर वाहनों में 72 मवेशी पाए गए। उन्होंने बताया कि ट्रक रामबन से कश्मीर जा रहे थे। इस मामले में तीन लोगों जाकिर अहमद, दीन मोहम्मद और मोहम्मद फारुक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
11 May, 20 05:52 PM
पुणे से मध्य प्रदेश के लिए जाने वाली एक श्रमिक विशेष रेलगाड़ी के लिए तीन सौ प्रवासी कामगारों ने रविवार को यात्रा के लिए रिपोर्ट नहीं की और उत्तराखंड जाने वाली रेलगाड़ी के लिए 80 श्रमिकों ने रिपोर्ट नहीं की। स्थानीय अधिकारियों ने दावा किया कि क्षेत्र में कई उद्योगों के फिर से खुलने के कारण ये ‘‘सकारात्मक’’ संकेत हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश जाने के लिए 1172 लोगों को अनुमति मिली थी लेकिन रेलगाड़ी खुलते समय तक दौंद स्टेशन पर 300 श्रमिकों ने रिपोर्ट नहीं की जिनमें अधिकतर एमआईडीसी इलाके में काम करते थे। दौंद के तहसीलदार संजय पाटिल ने कहा, ‘‘इन लोगों ने दावा किया है कि वे यात्रा नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें यहां के एमआईडीसी इलाके में काम मिल रहा है। वहां की कंपनियां भी जानती हैं कि श्रमिकों के जाने से उन्हें दिक्कत आएगी, इसलिए उन्होंने प्रोत्साहन राशि की पेशकश की गई है।’’ उन्होंने कहा कि सोमवार को उत्तराखंड के लिए रवाना हुई एक रेलगाड़ी में भी 80 मजदूर सवार होने नहीं आए और उनमें से सभी ने दावा किया कि यहां काम शुरू हो गया है इसलिए उन्हें अपने गांव जाने की जरूरत नहीं है।
11 May, 20 05:51 PM
नेपाल में कोरोना वायरस से संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 121 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि 11 नए मामले में से 8 ऐसे हैं, जो भारत से लौटे हैं। नेपाल उन देशों में शामिल है, जहां कोविड-19 के न्यूनतम मामले सामने आए हैं और इस बीमारी से अब तक एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार ताजा सामने आए मामलों में पश्चिम नेपाल के कपिलवस्तु जिले के 10 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं। वहीं, एक मामला सप्तारी जिले से है। इन 10 संक्रमित लोगों में से आठ ऐसे हैं, जो पिछले महीने मुंबई से लौटे थे। नेपाल में कोविड-19 के 88 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 33 उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
11 May, 20 05:41 PM
मॉस्को के बाहरी क्षेत्र में स्थित एक नर्सिंग होम में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। यहां के उत्तर-पश्चिमी किनारे पर स्थित क्रास्नोगोर्स्क के अधिकारियों ने कहा कि बुजुर्गों के इस निजी नर्सिंग होम में रविवार को आग लग गई। उन्होंने कहा कि हादसे में नौ मरीजों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने कहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। नर्सिंग होम को निजी घर के तौर पर पंजीकृत कराया गया था और फायर अलार्म एवं अन्य अनिवार्य उपकरणों की कमी थी। पुलिस ने अग्नि सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के आरोप में मालिक को हिरासत में लिया है।
11 May, 20 05:41 PM
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला रिजर्व गार्ड की टीम तलाश अभियान में जुटी थी, उसी दौरान अपराह्न करीब दो बजे उरीपाल के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 170वीं बटालियन के कांस्टेबल मन्ना कुमार (32) शहीद हो गए। वह झारखंड के साहिबगंज जिले के रहने वाले थे।
11 May, 20 05:40 PM
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सोमवार शाम चार बजे से 12 मई से चलने वाली 15 विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू होनी थी लेकिन लगता है कि अधिक लोड के कारण बुकिंग शुरू नहीं हो सकी। रेलवे ने कहा कि बुकिंग अब शाम छह बजे से शुरू होगी। वेबसाइट नहीं खुल पाने का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है, लेकिन सूत्रों ने कहा, ‘‘वेबसाइट क्रेश नहीं हुई है, बल्कि डेटा अपलोड किया जा रहा है।’’ उन्होंने यात्रियों से प्रतीक्षा करने का अनुरोध किया है। कुछ समय पहले तक आईआरसीटीसी की वेबसाइट का होमपेज भी नहीं खुल पा रहा था। रेलवे शाम चार बजे तक 15 विशेष ट्रेनों की सूची और उनके प्रस्थान समय की जानकारी भी जारी नहीं कर पाया था।
11 May, 20 05:26 PM
ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन से थम गई अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए कई राज्यों ने कोरोना वायरस संबंधित कुछ प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने शुक्रवार को कहा था कि बदलाव अगले तीन महीनों में धीरे-धीरे आएगा, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारी संक्रमण के नए मामलों की निगरानी करना जारी रखेंगे। बदलावों के बारे में राज्य अंतिम निर्णय लेंगे। विक्टोरिया के प्रधानमंत्री डैनियल एंड्रियूज ने सोमवार को एक साथ परिवार के सदस्यों और दोस्तों के इकठ्ठा होने पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया। रविवार को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मार्क मैकगोवन ने कैफे, बार, रेस्तरां और पब को हर चार वर्ग मीटर में अधिकतम 20 लोगों के साथ फिर से खोलने की अनुमति देने की योजना की घोषणा की, जो 18 मई से प्रभावी होगी। मॉरिसन ने कोविड-19 महामारी प्रतिबंध को हटाकर व्यवसायिक काम फिर से शुरु कर तीन चरणों में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की रविवार को घोषणा की जिसके बाद राज्यों ने ये नवीनतम घोषणाएं की। आस्ट्रेलिया में संक्रमण के कुल मामले 6,947 सामने आए हैं जिनमें से 97 लोगों की मौत हो चुकी है।
11 May, 20 05:26 PM
आईटी कंपनी टेक महिंद्रा को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में 5जी के लागू होने, होम कनेक्टिविटी और डिजिटलीकरण की मांग से उसके कारोबार में तेजी आएगी। कंपनी का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते छोटी अवधि में कारोबार को नुकसान होगा, लेकिन दूरसंचार क्षेत्र के ग्राहक कारोबार को आगे बढ़ाने में मददगार होंगे। टेक महिंद्रा के एमडी और सीईओ सी पी गुरनानी ने निवेशकों के साथ बातचीत में कहा, ‘‘कुछ परेशानियां होंगी, और वे परेशानियां सभी के लिए होंगी, लेकिन कंपनी में नवाचार जारी है, मेरे प्रत्येक अधिग्रहण और कुछ कारोबारों का फायदा मिलना जारी रहेगा, जहां विस्तार तेजी से होने की उम्मीद है, जैसे डिजिटल, जैसे हेल्थकेयर। ’’ कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक उसकी आईटी टीम के 93 प्रतिशत कर्मचारी और व्यापार प्रक्रिया सेवाओं के लगभग 85 प्रतिशत कर्मचारी लॉकडाउन की घोषणा के बाद घर से काम कर रहे हैं। टेक महिंद्रा के सीईओ (नेटवर्क सेवाएं) मनीष व्यास ने कहा कि प्रमुख सेवा प्रदाता लगातार नेटवर्क विस्तार और 5जी सेवाओं में निवेश पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि घरों के डिजिटलीकरण को लेकर दूरसंचार कंपनियों के साथ काफी चर्चाएं चल रही हैं।
11 May, 20 05:26 PM
महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत छह लाख लोगों ने लॉकडाउन में ढील दिये जाने के बाद काम काज शुरू कर दिया है । उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के दौरान देसाई ने कहा कि राज्य में 25 हजार कंपनियों में काम काज शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया, 'इन 25 हजार कंपनियों में काम करने वाले करीब छह लाख कर्मी काम शुरू कर चुके हैं । अकेले पश्चिम महाराष्ट्र में नौ हजार 147 उद्योग हैं जिन्होंने काम काज शुरू करने के लिये अनुमति मांगी है। इनमें से 5,774 कंपनियों ने काम काज शुरू कर दिया है।' उन्होंने कहा कि मुंबई, ठाणे, पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में किसी भी उद्योग को शुरू करने की अनुमति नहीं दी गयी है क्योंकि ये कोविड—19 मामले के लिहाज से सबसे अधिक संवेदनशील है और ये रेड जोन में हैं । मंत्री ने कहा कि हम काम शुरू कर कोई जोखिम नहीं उठा सकते हैं । उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पूरे प्रदेश को ग्रीन ज़ोन बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं ।'
11 May, 20 05:21 PM
भदोही जिले के औराई क्षेत्र में धन के लेनदेन को लेकर कथित तौर पर हुई मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि औराई थानाक्षेत्र के खमरिया के वार्ड नंबर तीन निवासी नन्हकू हरिजन (40) का अपने चाचा नन्हाई हरिजन से धन के लेनदेन को लेकर रविवार की रात विवाद हुआ जिसके बाद नन्हाई और उसके तीन बेटों बड़े लाल, छोटे लाल और भाई लाल ने मिलकर नन्हकू को पीट -पीट कर अधमरा कर दिया। सूत्रों ने बताया कि नन्हकू को देर रात जिला अस्पताल से वाराणसी के लिए रेफर किया गया मगर रास्ते में उसकी मौत हो गई। उसके परिजन ने तड़के ही शव को सड़क पर रखकर रास्ता जाम किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। बाद में आला अधिकारियों ने नाराज लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
11 May, 20 05:21 PM
दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया जिसमें कोविड-19 के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान केंद्र और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार से यौनकर्मियों तथा एलजीबीटी समुदाय के सदस्यों को सुरक्षा और भोजन, आश्रय और दवाएं मुहैया कराने जैसे कल्याणकारी कदम उठाने की मांग की गई थी। न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ और न्यायमूर्ति संगीता धींगरा सहगल की पीठ ने एक वकील की याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में मांग की गई थी कि लॉकडाउन के दौरान यौनकर्मियों और एलजीबीटी समुदाय के सदस्यों को वित्तीय सहायता, भोजन, आश्रय और दवाएं मुहैया कराई जाएं। याचिका खारिज करने के कारणों के बारे में अदालत के विस्तृत आदेश की प्रतीक्षा है। वकील अनुराग चौहान ने अपनी याचिका में यौन कर्मियों के पुनर्वास के बारे में समिति गठित करने के लिए कहा था। याचिका में महामारी के दौरान उनकी काउंसलिंग के लिए अलग हेल्पलाइन बनाने और उनकी समस्याओं का समाधान करने की भी मांग की गई थी।
11 May, 20 05:05 PM
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में फंसे 3,000 से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को बस के माध्यम से घर भेजा गया। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि रविवार को 3,442 श्रमिकों को 103 बसों में बैठाकर भेजा गया। शामली जिले की मजिस्ट्रेट जसजीत कौर ने बताया कि इनमें से कुछ श्रमिक हरियाणा, राजस्थान, पंजाब समेत अन्य राज्यों से यहां आए थे। इसके अलावा बंद की वजह से फंसे हुए बाकी बचे 700 श्रमिकों को भी उनके घर भेजा जाएगा।
11 May, 20 04:59 PM
नोएडा थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित हाइड पार्क सोसाइटी में तैनात सुरक्षा गार्ड के साथ एक डॉक्टर सहित तीन लोगों ने मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 78 में हाइट पार्क नाम की एक सोसाइटी है। डॉक्टर शिवम मिश्रा रविवार को सोसाइटी में स्थित अपनी बहन के घर आए थे। देर रात डॉक्टर और उनके जीजा अंकित शर्मा एवं अंकुर शर्मा सोसाइटी से बाहर निकलने लगे। उन्होंने बताया कि सोसाइटी के गार्ड ने उनसे कहा कि सात बजे के बाद बाहर निकलना मना है। पुलिस ने लॉकडाउन के अनुपालन करने का आदेश दिया है। सिंह ने बताया कि इस बात से गुस्साए डॉ शिवम शर्मा और उनके रिश्तेदारों ने सोसायटी के गेट पर तैनात गार्ड के साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में सुपरवाइजर कुलदीप ने थाना सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज कराया है।
11 May, 20 04:58 PM
कोरोना वायरस महामारी के कारण स्नातक के जिन छात्रों की उच्च शिक्षा या रोजगार की योजना बाधित हो गई है, उनके लिए आईआईटी, गांधीनगर ने एक साल का स्नातकोत्तर डिप्लोमा कार्यक्रम शुरु किया है। स्नातकोत्तर डिप्लोमा बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, अर्थ सिस्टम साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग में दिया जाएगा जो छात्रों को एमटेक में पार्श्व प्रवेश लेने के सक्षम बनाएगा। आईआईटी गांधीनगर के निदेशक सुधीर जैन ने कहा, '' स्नातकोत्तर डिप्लोमा और रिसर्च और लीडरशिप फेलोशिप को हमारे कुछ प्रतिभाशाली छात्रों के लिए शुरु किया गया है, जिनकी उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए स्नातकोत्तर योजनाएं कोविड-19 महामारी से बाधित हो सकती हैं।'' उन्होंने कहा,“इस महामारी के कारण जब तक वे सभी छात्र आगे नहीं बढ़ पाते ये अवसर उन्हें अपनी शिक्षा जारी या अनुसंधान जारी रखने तथा नेतृत्व कौशल विकसित करने में सक्षम बनाएंगे।’’ उनहोंने कहा, “इस डिप्लोमा का पाठ्यक्रम एमटेक की तरह होगा लेकिन इसमें किसी अनुसंधान-कार्य या अनुसंधान की आवश्यकता नहीं होगी। ’’
11 May, 20 04:58 PM
गांवों में लौट रहे प्रवासियों के रहने, खाने और पृथक किए जाने की व्यवस्था ग्राम प्रधानों को दिए जाने के उत्तराखंड सरकार के निर्णय को अनुचित और असंभव बताते हुए कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि इतनी बड़ी संख्या को सिर्फ प्रधानों के भरोसे छोड़ देना हतप्रभ करने वाला फैसला है। यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा लाए जा रहे प्रवासियों की संख्या सरकारी आंकडों के हिसाब से बहुत अधिक है और ऐसे में उन सभी के रहने, खाने और उन्हें पृथक किए जाने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को देने का निर्णय अनुचित और असंभव है । सिंह ने कहा कि अच्छा होता कि राज्य सरकार प्रवासियों की स्वास्थ्य जांच एवं पृथक करने की व्यवस्था बेस कैम्प में करती तथा संख्या बढ़ने की हालत में जिला या ब्लाक स्तर पर सहयोग लिया जाता ।
11 May, 20 04:58 PM
चीन में कोरोना वायरस संक्रमण का केन्द्र रहे वुहान शहर में 30 दिन से ज्यादा समय के बाद संक्रमण के छह नए मामले सामने आने पर एक स्थानीय अधिकारी को खराब प्रबंधन के सिलसिले में बर्खास्त कर दिया गया है। सरकारी समाचार समिति शिन्हुआ ने अपनी एक खबर में बताया कि सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के चांगक्विंग स्ट्रीट कार्यसमिति के सचिव झांग यूजिन को वुहान के सनमिन आवासीय समुदाय में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद पद से हटा दिया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के ये सभी मामले सनमिन आवासीय समुदाय में पाए गए हैं। खबर में कहा गया है कि झांग को आवासीय परिसर का सही प्रकार से प्रबंधन नहीं कर पाने की वजह से पद से हटाया गया है।
11 May, 20 04:57 PM
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में सोमवार सुबह नौ बजे तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,018 तक पहुंच गई। राज्य में वायरस संक्रमण का पहला मामला 12 मार्च को सामने आने के 60 दिन में संक्रमितों की संख्या 2,018 हो गई जबकि 25 अप्रैल तक मरीजों की संख्या 1,000 से अधिक थी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राज्य में तेजी से नमूनों की जांच की जा रही है, जिसके कारण मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में 7,409 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 1,81,144 नमूनों की जांच की जा चुकी है। अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 38 नए मरीज सामने आए जबकि इसी अवधि में स्वस्थ हुए 73 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अब तक 998 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोविड-19 के कारण अब तक 45 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि चित्तूर और कुर्नुल जैसे जिलों में अधिक मामले सामने आने का कारण चेन्नई कोयमबेडू थोक बाजार से संबंधित है। दोनों जिलों में नौ-नौ संक्रमित मामले सामने आए हैं।
11 May, 20 04:50 PM
डिस्चार्ज नीति को बदल दिया गया है क्योंकि कई देशों ने अपनी नीति में टेस्ट-आधारित रणनीति और समय-आधारित रणनीति में बदलाव किए हैं। हमने भी इस आधार पर बदलाव किए हैं: लव अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव #COVID19
11 May, 20 04:50 PM
विशेष ट्रेनों से संबंधित डेटा भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट पर फीड किया जा रहा है। ट्रेन टिकट बुकिंग थोड़ी देर में उपलब्ध होगी। कृपया प्रतीक्षा कीजिये। असुविधा के लिए खेद है: रेल मंत्रालय
11 May, 20 04:50 PM
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जी से हरिद्वार कुंभ, नमामि गंगे के कार्यों समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने कुंभ के निर्माण कार्यों को सुचारू रूप से गति देने पर हरसंभव मदद का भरोसा दिया:उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
11 May, 20 04:38 PM
कलस्टर जोन चांदपुर में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का एक मामला सामने आने के बाद इस क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 15 हो गई है। इनमें से एक की मौत हो चुकी है। जिले में 26 लोग स्वस्थ हुए हैं और 13 अब भी संक्रमित हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विजय यादव ने बताया कि आज कलस्टर जोन चांदपुर में शाहचंदन में एक व्यक्ति के नमूने में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि चांदपुर मे अब तक 15 मामले मिल चुके हैं जिनमें से एक ड़क्टर की मौत हो चुकी है। अभी तक जिले मे कोविड-19 के 40 संक्रमित मिले हैं जिनमें से 26 ठीक हो चुके हैं और 13 अब भी संक्रमित हैं।
11 May, 20 04:38 PM
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को उम्मीद जतायी कि केंद्र अगले दो-तीन दिनों में वित्तीय पैकज की घोषणा करेगा। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की तरफ से कर्ज भुगतान के लिये तीन महीने की मोहलत के बावजूद स्थिति काफी खराब है। सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई), सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि सरकार उद्योग के साथ खड़ी है लेकिन सरकार की सीमाओं को भी समझने की जरूरत है। गडकरी ने कहा, ‘‘हम लोगों को सुरक्षित रखने के लिये अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि जापान और अमेरिकी सरकारों ने वृहत आर्थिक पैकेज की घोषणा की और हमें ध्यान रखना चाहिए कि उनकी अर्थव्यवस्थाएं भारत से कहीं बड़ी हैं। कोरोना वायरस संकट और उसकी रोकथाम के लिये ‘लॉकडाउन’ से लोगों की समस्याओं को देखते हुए रिरजर्व बैंक ने 27 मार्च को कर्ज भुगतान के लिये तीन महीने की मोहलत समेत कई उपायों की घोषणा की।
11 May, 20 04:36 PM
थाना रबूपुरा क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से दिल्ली के नरेला क्षेत्र के रहने वाले रूपेंद्र, सफीक और सोसन नामक तीन युवक एसेंट कार में सवार होकर आगरा से दिल्ली की तरफ यमुना एक्सप्रेस वे के रास्ते आ रहे थे। उन्होंने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र के रोनीजा अंडरपास के पास आगे चल रहे गेहूं से भरे एक ट्रक से उनकी कार अनियंत्रित होकर जा टकराई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार में सवार सोसन नामक युवक की मौत हो गई, जबकि रूपेंद्र व शफीक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया है, जहां दोनों की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है। सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
11 May, 20 04:36 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस महामारी पर रोकथाम तथा आर्थिक गतिविधियों को सावधानी के साथ फिर गति देने के तरीकों पर सोमवार को एक बार और चर्चा की। कोरोना वायरस संकट पैदा होने के बाद मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये यह पांचवीं बातचीत है। पिछली चर्चा 27 अप्रैल को हुई थी। सोमवार के वीडियो कांफ्रेंस में प्रवासी मजदूरों के वापस गांव की ओर पलायन तथा इससे आर्थिक गतिविधियों को सामान्य बनाने में दिक्कतों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। चूंकि कई मुख्यमंत्रियों ने यह शिकायत की है कि 27 अप्रैल को हुई बैठक में उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया, अत: इस बैठक में कोशिश की जाएगी कि भाग ले रहे सभी मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका दिया जाये। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के साथ रविवार को एक बैठक में राज्य के मुख्य सचिवों ने उन्हें बताया कि "कोरोना वायरस से व्यक्तियों की सुरक्षा और बचाव की बहुत आवश्यकता है, लेकिन इसके साथ ही आर्थिक गतिविधियों को भी बड़े पैमाने पर सामान्य बनाने की जरूरत है"। हजारों प्रवासी श्रमिक विशेष ट्रेन की सुविधा अपने गृह राज्य वापस जा रहे हैं, ऐसे में कई राज्यों में श्रम कानूनों में कई छूट दिये जाने के बाद भी औद्योगिक गतिविधियों को फिर से शुरू करना एक चुनौती साबित होगा। इस बैठक में कोरोना वायरस संक्रमण के अधिक मामले वाले इलाकों को ‘रेड जोन’ से ऑरेंज और ग्रीन जोन में बदलने के प्रयासों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
11 May, 20 04:06 PM
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे वैज्ञानिकों और तकनीकविदों की प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि ये सभी देश का मान बढ़ा रहे हैं और आत्मनिर्भर बना रहे हैं। राष्ट्रपति ने देशवासियों को राष्ट्रीय प्रद्योगिकी दिवस पर बधाई दी है। प्रौद्योगिकी दिवस राजस्थान के पोखरण में 1998 में परमाणु परीक्षण की वर्षगांठ के अवसर पर मनाया जाता है। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ हम प्रगति के लिए विज्ञान और तकनीक को महत्वपूर्ण औजार के तौर पर देखते हैं। हमारे वैज्ञानिक और तकनीकविद कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे हैं और देश का मान बढ़ा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस अवसर पर हम देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वैज्ञानिक समदुाय के अतुलनीय योगदान का उत्सव मनाते हैं।’’
11 May, 20 04:06 PM
बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को ग्राहकों की पसंद पर भारत और मध्य एशिया का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाईअड्डा चुना गया है। 2020 वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स में चार साल में तीन बार बेंगलुरु हवाईअड्डे को यह सम्मान मिल चुका है। बेंगलुरू हवाईअड्डे का परिचालन बेंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बायल) करती है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरि के. मरार ने 11 साल पुराने हवाईअड्डे के लिए इसे एक कीर्तिमान बताया। बायल ने एक बयान में मरार के हवाले से कहा, ‘‘ ऐसे समय में जब विमानन उद्योग चुनौतियों का सामना कर रहा है। यह सम्मान हमारे हौसले को नयी ऊर्जा देने वाला है।’’ वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड्स ग्राहकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर दिए जाते हैं। इसके लिए वैश्विक स्तर पर एक वार्षिक ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण किया जाता है। इस सर्वेक्षण में 550 से अधिक हवाईअड्डे शामिल होते हैं।
11 May, 20 04:05 PM
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान से सोमवार को कोरोना वायरस के चार मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 53 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं छह मरीजों का इलाज किया जा रहा है। रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि संस्थान से सोमवार को चार और कोरोना वायरस रोगियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। अब यहां छह रोगी भर्ती हैं। सभी की हालत स्थिर बनी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि आज जिन लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है उनमें सूरजपुर के 27 और 30 वर्षीय दो पुरुष और कबीरधाम जिले के 19 और 20 वर्षीय दो युवक शामिल हैं।
11 May, 20 04:05 PM
प्रवासी श्रमिकों के लिए चलाई गई विशेष ट्रेनों के माध्यम से 5 लाख से अधिक लोगों को उनके राज्यों में पहुंचाया जा चुका है :गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलीला श्रीवास्तव
11 May, 20 04:04 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक जारी।
11 May, 20 04:04 PM
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम पर चर्चा के लिए देशभर के मुख्यमंत्रियों की आज वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए: CMO छत्तीसगढ़
11 May, 20 04:04 PM
मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में #COVID19 पर मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस की बैठक में हिस्सा लिया: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय
11 May, 20 03:51 PM
हांगकांग में रविवार रात सरकार विरोधी प्रदर्शनों में 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि 12 से 65 वर्ष के बीच के 230 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों को गैरकानूनी तरीके से इकट्ठा होने, ऐसा कोई सामान लिए होना जिसका मकसद संपत्ति को नुकसान पहुंचाना हो और पहचान पत्र नहीं दिखा पाने जैसे अनेक आरोपों के आधार पर पकड़ा गया है। बयान में कहा गया है कि 19 लोगों को रोग नियंत्रण एवं रोकथाम अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बयान में आगे कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों को घेर लिया था जिसके बाद भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने काली मिर्च पाउडर की गोलियां चलाईं। इसमें कहा गया,‘‘पुलिस सरकार के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम उपायों का उल्लंघन करने हुए सुनियोजित तरीके से समूह में इकट्ठा होने की निंदा करती है।’’
11 May, 20 03:51 PM
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को दो और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 110 हो गयी है। इस बीच 126 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3,940 हो गयी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर और अजमेर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई। इससे राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 110 हो गयी है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 58 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। इस बीच राज्य में शुक्रवार दोपहर दो बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 126 नये मामले आए जिनमें उदयपुर में 46, जयपुर में 17, अजमेर और अलवर में 11, चित्तौड़गढ़, जालोर एवं पाली में पांच- पांच और सिरोही तथा राजसमंद में चार-चार नये रोगी शामिल हैं। इससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,940 हो गयी है।
11 May, 20 03:48 PM
11 May, 20 03:48 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक सोमवार को आरंभ हो गई, जिसमें कोविड-19 के हालात और लॉकडाउन को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की संभावना है। कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पांचवीं बार मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। सरकार में मौजूद सूत्रों ने बताया कि बैठक में आर्थिक गतिविधियां बढ़ाने और कोविड-19 के ‘रेड जोन’ को ‘ऑरेंज जोन’ या ‘ग्रीन जोन’ में तब्दील करने की कोशिशें बढ़ाने पर बल दिया जाएगा। सूत्रों ने कहा कि बैठक में भाग लेने वाले सभी मुख्यमंत्रियों को बातचीत के दौरान अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्रियों के साथ पिछली बार 27 अप्रैल को बातचीत किये जाने के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गई है, जो 28,000 के आंकड़े से बढ़ कर करीब 63,000 पर पहुंच गई है। बैठक के कुछ दिनों बाद केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि और दो हफ्तों के लिये 17 मई तक बढ़ा दी थी। हालांकि, आर्थिक गतिविधियों और लोगों की आवाजाही में कुछ छूट दी गई थी। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन 25 मार्च से लागू है।
11 May, 20 03:48 PM
श्री वेंकटेश्वर मंदिर का संचालन और देखरेख करने वाले तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने 400 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान के बावजूद अपने लगभग 23,000 कर्मचारियों के वास्ते वेतन कटौती को लागू नहीं किया है और उसे अगले दो से तीन महीनों के लिए पूरे वेतन का भुगतान करने का भरोसा है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। टीटीडी के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए केन्द्र द्वारा 24 मार्च को लगाये गये लॉकडाउन के बाद हर महीने 200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि टीटीडी ने एहतियात के तौर पर 20 मार्च से ही मंदिर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘गंभीर आर्थिक संकट के बाजवूद टीटीडी अपने सभी स्थायी कर्मचारियों और अन्य कर्मियों, और पेंशनधारियों को अगले दो या तीन महीनों के लिए (पूर्ण) वेतन का भुगतान करने की स्थिति में होगा।’’ मंदिर के एक अधिकारी ने कहा कि टीटीडी बोर्ड को आय के वैकल्पिक स्रोतों से अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने की उम्मीद है, जैसे कि सावधि जमा (एफडी) जिसमें 700 करोड़ रुपये का वार्षिक ब्याज मिलता है। विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में एफडी में 12,000 करोड़ रुपये है। अधिकारी ने बताया कि मंदिर में हर साल लगभग 2.5 करोड़ श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
11 May, 20 03:47 PM
दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन (बंद) की बढ़ी अवधि के चलते निर्माण श्रमिकों को 5,000 रुपये की अतिरिक्त वित्तीय सहायता देने का निर्णय किया है। श्रमिकों के पंजीकरण के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया जाएगा। दिल्ली सरकार के श्रम मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में हुई निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड की बैठक में यह निर्णय किया गया। बोर्ड के साथ करीब 40,000 निर्माण श्रमिक पंजीकृत हैं। सरकार ने सोमवार को श्रमिकों के पंजीकरण के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू करने की भी घोषणा की। सरकार लॉकडाउन के दौरान एक बार पहले भी निर्माण श्रमिकों को 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया करा चुकी है।
11 May, 20 03:46 PM
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि वह कोविड-19 महामारी की वजह से उपजी स्थिति के बाद परीक्षा और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के संबंध में विद्यार्थियों की परेशानियों को दूर करने के लिए एक प्रकोष्ठ का गठन करें। आयोग ने छात्रों और शिक्षकों की समस्या से निपटने के लिए एक कार्य बल गठित किया है। यूजीसी ने पिछले महीने परीक्षा और शैक्षणिक कैलेंडर को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा कि पहले के दिशानिर्देश के अनुसार सभी विश्वविद्यालयों को सलाह दी गई है कि वह सभी पक्षों के हितों और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपनी शैक्षणिक गतिविधियां तैयार करें। नए नियम और दिशा-निर्देश को लागू करने में सबसे ज्यादा प्राथमिकता स्वास्थ्य को दी जानी चाहिए। जैन ने कहा कि यूजीसी की वेबसाइट पर छात्र अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों, शिक्षकों और संस्थाओं की चिंताओं पर ध्यान देने के लिए यूजीसी ने कार्यबल गठित किया है।
11 May, 20 03:12 PM
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2019-20 में 23 प्रतिशत बढ़कर 412 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी को 334 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसका अंडरराइटिंग लाभ 23 प्रतिशत घटकर 61 करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष में 79 करोड़ रुपये था। किसी बीमा कंपनी का अंडरराइटिंग लाभ, उसके द्वारा जमा किए गए प्रीमिमय और उसके दावा निपटानों पर व्यय राशि का अंतर होता है। समीक्षावधि में कंपनी का सकल अनुमानित प्रीमियम (जीडब्लयूपी) 6,840 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 4,717 करोड़ रुपये था। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुशान महापात्रा ने कहा कि 2019-20 में हमारी वृद्धि स्थिर रही है। हमने 45 प्रतिशत की दर से वृद्धि की जबकि साधारण बीमा उद्योग की वृद्धि दर 2019-20 में 12 प्रतिशत रही।
11 May, 20 03:01 PM
बांदा जिले की बबेरू पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलोग्राम गांजा बरामद किया है। बबेरू कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयश्याम शुक्ला ने बताया, "मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक (एसएसआई) संजय सिंह ने रविवार शाम अछाह गांव के हनुमान मंदिर के पास से तस्कर संतराम कुशवाहा को एक किलोग्राम से अधिक सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया।" उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर का आपराधिक इतिहास है और वह कई बार जेल जा चुका है। एसएचओ ने बताया कि तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे संबंधित अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
11 May, 20 02:38 PM
कर्नाटक सरकार कोविड-19 महामारी के बाद चीन से बाहर निकलने वाली कंपनियों को राज्य में निवेश के लिए अनुकूल माहौल देगी। राज्य के भारी और मध्यम उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा कि सरकार की योजना एक कार्यसमिति बनाने की है, जिसके अध्यक्ष मुख्य सचिव टी एम विजय भास्कर होंगे। यह समिति राज्य में इस तरह के निवेश को आकर्षित करने का काम करेगी। शेट्टार ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की मंजूरी के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि यह कार्यसमिति इस संबंध में एक परामर्श समिति से सुझाव लेगी। परामर्श समिति में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ-साथ और राज्य में काम कर रहे विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। हाल में शेट्टार ने इंफोसिस लिमिटेड के सह-संस्थापक और गैर-कार्यकारी चेयरमैन नंदन नीलेकणि, बायोकॉन लिमिटेड की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ और स्टार्टअप तथा नव उद्यमों को पूंजी देने वाली कंपनी एक्सिलर वेंचर्स के चेयरमैन सेनापति गोपालकृष्णन से इस संबंध में बातचीत की है। इसके अलावा वह भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई), फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, बेंगलुरू चैंबर ऑफ कॉमर्स और कर्नाटक लघु स्तर उद्योग संघ के प्रतिनिधियों से भी बातचीत कर चुके हैं।
11 May, 20 02:20 PM
लॉकडाउन के दौरान अधिक से अधिक प्रवासियों को घर पहुंचाने के प्रयास में रेलवे ने अब ‘श्रमिक विशेष’ गाड़ियों में 1200 की जगह 1700 यात्रियों को भेजने का निर्णय किया है और तीन स्थानों पर इन ट्रेनों का ठहराव होगा । रेलवे की ओर से जारी आदेश में, रेलवे जोनों को संबंधित राज्यों में गंतव्य के अलावा तीन जगहों पर गाड़ियों के ठहराव के लिये कहा गया है । राज्य सरकारों के आग्रह पर यह निर्णय किया गया है। इसमें यह भी कहा गया है कि ट्रेन में यात्रियों को ले जाने की क्षमता उसमें मौजूद शयनयान कोच के सीटों की संख्या के बराबर होनी चाहिये। रेलवे के इस आदेश से एक दिन पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी राज्यों से उदारतापूर्वक मंजूरी देने की अपील की थी, मंत्री की अपील खास तौर से उन राज्यों के लिये थी, जिन्होंने बहुत कम ट्रेनों की अनुमति दी थी । प्रवासी श्रमिकों के लिये ट्रेनों को मंजूरी देने के मामले पर गृह सचिव की मुख्य सचिवों के साथ रविवार को हुयी वीडियो कांफ्रेंस में भी चर्चा हुयी थी । इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी पश्चिम बंगाल सरकार से इन ट्रेनों को तत्काल मंजूरी दिये जाने की अपील की थी । श्रमिक विशेष गाड़ियों में 24 डब्बे हैं और प्रत्येक डब्बे में 72 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है। सामाजिक मेल जोल से दूरी के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिये वर्तमान में प्रत्येक डब्बे में 54 यात्रियों को लेकर ले जाया जा रहा है । भरतीय रेल ने एक मई से अब तक 468 ट्रेनों के माध्यम से पांच लाख से अधिक यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है ।
11 May, 20 02:16 PM
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 858 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार दोपहर में जारी बुलेटिन में बताया, ‘‘ कल शाम से आज दोपहर तक कुल 10 नए मामले सामने आए हैं… अब तक राज्य में 858 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इसमें 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 422 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।’’ राज्य के 10 नए मामलों में से तीन दावणगेरे से सामने आए हैं। वहीं बिदर और बगलकोट से दो-दो जबकि कलबुर्गी, शिग्गावी और विजयपुरा से एक-एक मामले हैं। इनमें से ज्यादातर मामले पहले से ही संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों के हैं जबकि एक-एक मामला मुंबई और अहमदाबाद की यात्रा से जुड़ा है। एक व्यक्ति के संपर्क का पता लगाया जा रहा है। संक्रमितों में से सात पुरुष हैं और तीन महिलाएं हैं।
11 May, 20 02:15 PM
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के संगठन नासकॉम के कोविड-19 कार्यबल ने तेलंगाना सरकार के लिए एक तकनीकी मंच तैयार किया है। यह मंच राज्य सरकार को लॉकडाउन (बंद) के प्रबंधन में सोच-समझकर निर्णय लेने या चरणबद्ध तरीके से उसमें छूट देने में मदद करेगा। नासकॉम ने सोमवार को एक बयान में कहा कि तेलंगाना सरकार के साथ मिलकर यह मंच बनाया गया है। यह मंच बंद के दौरान उद्योगों के लगातार पुनरोद्धार और उसके लिए सोच-समझकर फैसले लेने में मदद करेगा। साथ ही राज्य भर में चरणबद्ध तरीके से उद्योगों को दोबारा खोलने में भी मदद करेगा। यह एक खुला प्रौद्योगिकी मंच है जो एक साथ कई समाधानों पर काम करता है। यह 30 से ज्यादा सरकारी और सार्वजनिक डेटाबेस पर पहुंच के साथ एक बार में 100 ज्यादा डैशबोर्ड पर काम की सहूलियत देता है। यह केंद्र और राज्य सरकारों को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए आंकड़ों पर आधारित सोच-विचार कर निर्णय लेने में मदद देने वाला मंच है। नासकॉम कार्यबल में शामिल इंटेल इंडिया की कंट्री प्रमुख और इंटेल के डेटा केंद्र की समूह उपाध्यक्ष निवृत्ति राय ने कहा कि नासकॉम कार्यबल के भागीदार के तौर पर हमने देश के लिए एक प्रौद्योगिकी आधारित ‘पैनडेमिक रिस्पांस’ मंच तैयार किया है।
11 May, 20 01:59 PM
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन के कारण अमेरिका में फंसे भारत के 118 लोगों को केंद्र सरकार के ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत सोमवार को यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया । हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 1617 से इन यात्रियों को अमेरिका के सान फ्रांसिस्को से मुंबई होकर यहां लाया गया । उन्होंने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात के अबुधाबी से भारतीयों का एक और जत्था आज रात यहां आयेगा । ये यात्री एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 1920 से यहां आयेंगे जिसके सोमवार रात साढ़े नौ बजे यहां पहुंचने की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डे के रास्तों को सैनिटाइज किया गया है और सामाजिक मेल जोल से दूरी बनाये रखने के नियमों के पालन की भी व्यवस्था की गयी है । उन्होंने बताया कि यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को एक बार में 20 से 25 की संख्या में विमान से बाहर निकाला गया । उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी ।
11 May, 20 01:39 PM
केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना से दरभंगा हवाई अड्डे का काम दोबारा शुरू करने की अनुमति देने का आग्रह किया है । केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सेामवार को इसकी जानकारी दी । दरभंगा हवाई अड्डे का निर्माण एक सिविल एन्क्लेव के रूप में किया जा रहा है, जो नागरिक उड्डयन कार्यों के लिए आवंटित भारतीय वायुसेना के एयर बेस का हिस्सा है। नागरिक विमानन मंत्री ने ट्वीट किया, 'भारतीय वायुसेना से हवाई अड्डे के काम को शुरू करने का आग्रह किया गया है। एक बार हम काम शुरू करेंगे तो अक्टूबर 2020 तक तमाम काम पूरा हो जाना चाहिए ।' पुरी ने कहा, 'दरभंगा हवाई अड्डे पर काम लॉकडाउन के कारण अस्थायी रूप से रोकने के पहले तेजी से चल रहा था ।' भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये 25 मार्च से लॉकडाउन जारी है, इस संक्रमण से देश भर में 67 हजार 152 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि इससे 2206 लोगों की मौत हो चुकी है । पुरी ने कहा, 'भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण अंतरिम सिविल एनक्लेव का निर्माण कर रहा है । इसके लिये भारतीय वायुसेना से जमीन पट्टे पर ली गयी है। इसमें एक टर्मिनल का निर्माण कराया जा रहा है जहां 150 यात्रियों की क्षमता होगी, जिसका 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है।'
11 May, 20 01:39 PM
दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ओकिनावा ने 25 प्रतिशत कार्यबल के साथ उत्पादन फिर शुरू कर दिया है। कंपनी ने सोमवार को बताया कि उसके राजस्थान में भिवाड़ी संयंत्र और हरियाणा में गुरुग्राम स्थित कॉरपोरेट कार्यालय में कामकाज दोबारा शुरू हो गया है। ओकिनावा ने एक बयान में कहा कि साफ-सफाई और सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुए उसके कार्यालय, संयंत्र और डीलरशिप नेटवर्क ने परिचालन दोबारा शुरू किया है। कंपनी ने अपने डीलरों से भी 25 प्रतिशत कार्यबल के साथ काम करने के लिए कहा है। संयंत्र से उत्पादों को बाहर निकालते समय उन्हें सैनेटाइज (कीटाणुमुक्त) किया जाएगा। वहीं डीलर के यहां पहुंचने पर इसकी पुनरावृत्ति होगी। कंपनी के प्रबंध निदेशक जीतेंदर शर्मा ने कहा कि सरकार के आर्थिक गतिविधियों के लिए राहत की घोषणा के साथ ही उत्पादन फिर शुरू करने का निर्णय किया गया।
11 May, 20 01:39 PM
बलिया जिले में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण का पहला रोगी मिला। जिलाधिकारी एसपी शाही ने बताया कि अभी तक बलिया जनपद ग्रीन जोन में था। अहमदाबाद से ट्रेन के जरिए जौनपुर और फिर रोडवेज की बस से बलिया पहुंचे एक किशोर की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। शाही ने बताया कि 16 वर्षीय किशोर को बलिया पहुंचने पर बेल्थरा रोड स्थित एक इंटर कॉलेज में पृथक रखा गया था। सात मई को उसका नमूना लिया गया, जिसकी रिपोर्ट सोमवार सुबह आई और उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया किशोर को कोविड देखभाल अस्पताल ले जाया जा रहा है। किशोर के साथ नौ अन्य व्यक्तियों के नूमने भी लिए गए थे लेकिन उनमें संक्रमण नहीं मिला है। जिलाधिकारी ने बताया कि किशोर के साथ पृथक केंद्र में रह रहे अन्य लोगों के नमूने लिए जा रहे हैं और उन्हें फिलहाल वहीं रखा गया है।
11 May, 20 01:32 PM
चित्रकूट जिले में मऊ थाना के सुहेल गांव में बिजली गिरने से झुलसे दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। मऊ थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुभाषचन्द्र चौरसिया ने बताया, "रविवार सुबह गांव के कुछ लोग अपने मवेशियों को यमुना नदी में पानी पिलाने जा रहे थे, तभी अचानक बारिश शुरू हो गयी और बिजली गिर गयी, जिससे झुलसकर शिवकुशल (15) और शिवराकेश (13) की मौके पर ही मौत हो गयी और रोहिणीदत्त (18) एवं जगन्नाथ (40) गंभीर रूप से झुलस गए हैं।" उन्होंने बताया, "ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और झुलसे लोगों को इलाज के लिए रामनगर के स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।"
11 May, 20 01:23 PM
केंद्रीय श्रमिक संगठन ट्रेड यूनियन कोआर्डिनेशन सेंटर (टीयूसीसी) ने सरकार से कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और सूक्ष्म, लघु और मझोले (एमएसएमई) क्षेत्र के उद्यमों को तीन लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज दिए जाने की मांग की है। इस यूनियन ने इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इसमें कोरोना वायरस महामारी के चलते काम-धंधे पर लागू देशव्यापी प्रतिबंधों के इस दौर में रोजगार से वंचित हो गए अंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को राहत दिए जाने का मुद्दा उठाया गया है। टीयूसीसी ने एमएसएमई इकाइयों को भी राहत दिए जाने का तर्क दिया है ताकि देश में आर्थिक गतिविधियों में गति लाई जा सके। पत्र में कहा गया गया है कि टीयूसीसी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और एमएसएमई क्षेत्र की इकाइयों की मुश्किलें कम करने तथा अर्थव्यस्था को गति देने के लिए तीन लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग करती है।
11 May, 20 01:17 PM
उत्तरी काबुल में सोमवार को चार बम विस्फोट में एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए। अफगान अधिकारियों के अनुसार एक बम कूड़ेदान के नीचे और तीन अन्य सड़क किनारे रखे गए थे। काबुल पुलिस के प्रवक्ता फरदौस फरमर्ज ने बताया कि सड़क किनारे 10-20 मीटर की दूरी पर बमों को रखा गया था। उन्होंने कहा कि विस्फोट में 12 साल की बच्ची घायल हुई है और पुलिस घटना स्थल की जांच कर रही है। अभी तक किसी ने बम विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है और विस्फोट के निशाने पर कौन था यह पता नहीं चल पाया है। काबुल और उसके आसपास तालिबान और इस्लामिक स्टेट दोनों गुट सक्रिय हैं जो लगातार नागरिकों और फौजियों को अपना निशाना बनाते रहे हैं।
11 May, 20 01:16 PM
म्यूजिक स्ट्रीमिंग सेवा स्पॉटीफाई ने सोमवार को कहा कि उसने सारेगामा के साथ भारतीय बाजार के लिए लाइसेंसिंग साझेदारी समझौता किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी से भारत में स्पॉटीफाई के उपयोगकर्ताओं को 25 से अधिक भाषाओं में फिल्म संगीत, कर्नाटक संगीत, हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत और भक्ति संगीत पर आधारित सारेगामा के संपूर्ण कैटलॉग तक पहुंच हासिल होगी। स्पॉटीफाई के निदेशक (वैश्विक लाइसेंसिंग) पॉल स्मिथ ने कहा, ‘‘स्पॉटीफाई इंडिया पर सारेगामा इंडिया का पूरा कैटलॉग उपलब्ध होने के साथ हमारे उपयोगकर्ताओं को न सिर्फ स्थानीय भाषाओं का संगीत मिलेगा, बल्कि पुराने गीतों तक भी उनकी पहुंच हो सकेगी।’’
11 May, 20 01:16 PM
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को कहा कि कुछ स्थानीय लोग कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर पड़ोसी राज्यों के लोगों को अवैध रूप से राज्य में लाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सावंत ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि राज्य में आने वाले लोगों की कोविड-19 की जांच किए जाने की जरूरत है और निर्देशों के अनुसार उन्हें पृथक-वास में रहना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमें ज्ञात हुआ है कि गोवा के कुछ लोग पड़ोसी राज्यों के लोगों को वैकल्पिक मार्ग से अवैध रूप से राज्य में ला रहे हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत यह दंडनीय अपराध है।” उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। गोवा में वर्तमान में कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं है इसलिए राज्य को ग्रीन जोन घोषित किया गया है। सावंत ने बताया कि विदेश में फंसे गोवा के दो हजार निवासी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद राज्य में लौट आए हैं।
11 May, 20 01:15 PM
ओड़िशा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मामले सामने आये हैं जिनमें से अधिकतर वे लोग हैं जो सूरत से लौटे हैं और इसके साथ ही राज्य में कोविड—19 के मरीजों की संख्या बढ़ कर 391 हो गयी है। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इसकी जानकारी दी। विभाग से मिली जानकारी में कहा गया है कि प्रदेश के गंजम जिले में 12 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुयी है जबकि सुंदरगढ़ एवं केंद्रपाड़ा जिलों में एक एक मामला सामने आया है। विभाग के अधिकारी ने बताया कि गंजम जिले के जिन 12 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुयी है वे सभी हाल ही में गुजरात के सूरत से वापस लौटे हैं और उन्हें पृथक—वास में रखा गया है। केंद्रपाड़ा जिले में संक्रमित व्यक्ति भी सूरत से ही आया था।
11 May, 20 01:15 PM
गूगल क्लाउड ने सोमवार को कहा कि उसने माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व कार्यकारी अनिल भंसाली को भारत में अपना उपाध्यक्ष (इंजीनियरिंग) नियुक्त किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह देश में गूगल क्लाउड के सभी सॉफ्टवेयर विकास समर्थन प्रयासों का समन्वय करेंगे। बयान के मुताबिक वह इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट में थे, जहां वे एज्योर क्लाउड डिवीजन के कॉरपोरेट उपाध्यक्ष थे और भारत में उनकी अनुसंधान एवं विकास टीम के साइट लीडर थे।
11 May, 20 01:14 PM
उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में 4जी इंटरनेट सेवा प्रदान करने के अनुरोध पर विचार के लिये गृह मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने का सोमवार को आदेश दिया। न्यायमूर्ति एन वी रमण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति बी आर गवई की पीठ ने अपने फैसले में कहा कि इस समिति में जम्मू कश्मीर केन्द्र शासित प्रदेश प्रदेश के मुख्य सचिव और संचार सचिव भी शामिल होंगे। यह समिति 4जी इंटरनेट सेवा बहाल करने के याचिकाकर्ताओं के अनुरोध पर विचार करेगी। न्यायालय ने फाउण्डेशन फॉर मीडिया प्रफेशनल्स , शोएब कुरैशी और जम्मू कश्मीर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की याचिकाओं पर यह फैसला सुनाया और साथ ही यह भी कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और मानव अधिकारों के बीच संतुलन सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।
11 May, 20 01:14 PM
कुवैत में कोरोना वायरस संक्रमण से भारत के एक दंत चिकित्सक की मौत हो गई। वह देश के ऐसे दूसरे स्वास्थ्य कर्मी हैं जिनकी मौत कोविड-19 से हुई है। समाचार वेबसाइट टाइम्स कुवैत के अनुसार 54 वर्षीय डॉक्टर वासुदेव राव की मौत शनिवार को जाबेर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वह पिछले 15 साल से कुवैत में रह रहे थे और कुवैत की एक तेल कंपनी में दंत चिकित्सक के रूप में सेवा दे रहे थे। राव कुवैत में भारतीय दंत चिकित्सक पेशेवरों के संगठन 'इंडियन डेंटिस्ट अलायंस' के सदस्य भी थे। संगठन ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक शुक्रवार को मिस्र के ईएनटी विशेषज्ञ तारेक हुसैन मोकेमीर की मौत संक्रमण की वजह से हो गई। वह 62 साल के थे। रविवार को वंदे भारत अभियान के तहत कुवैत में फंसे 171 भारतीय नागरिकों को चेन्नई लाया गया। कुवैत में कोरोना वायरस संक्रमण से 58 लोगों की मौत हो चुकी है और 8,688 लोग संक्रमित हैं।
11 May, 20 01:12 PM
रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज ने सोमवार को बताया कि मार्च में खर्च में बढ़ोतरी के कारण समाप्त तिमाही के दौरान उसका संचयी शुद्ध लाभ 35 प्रतिशत गिरकर 101.08 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 156.66 करोड़ रुपये था। हालांकि, बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 1,288.17 करोड़ रुपये हो गई।
11 May, 20 01:00 PM
उद्धव ठाकरे ने भरा नामांकन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 21 मई को होने वाले विधान परिषद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान उनकी पत्नी और बेटे आदित्य ठाकरे मौजूद रहे। ठाकरे न तो विधानसभा के सदस्य हैं और न ही विधान परिषद के इसलिए उन्हें किसी एक सदन की सदस्यता हासिल करनी जरूरी है। पूरी खबर पढ़ें
11 May, 20 12:59 PM
राजस्थान में वायरस संक्रमण के 84 नये मामले
राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण 84 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या 3,898 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह नौ बजे तक उदयपुर में 40, जयपुर में 11, अजमेर में छह, चित्तौड़गढ़ में पांच, पाली में पांच, राजसमंद और जालौर में चार-चार तथा कोटा में तीन नये मामले सामने आए। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 108 मौत हो चुकी हैं। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 57 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर और जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।
11 May, 20 11:08 AM
Coronavirus: ऊर्जा मंत्रालय का कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली में ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of Power) के एक कर्मचारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मामला सामने आने के बाद श्रम शक्ति भवन को सील कर दिया गया है। साथ ही सभी कर्मचारियों को घर से ही काम करने की सलाह दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रम शक्ति भवन में छठी मंजिल पर बैठने वाला कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। पूरी खबर पढ़ें
11 May, 20 10:17 AM
मध्य प्रदेश के देवास में लगातार पांचवे दिन भी कोरोना पॉजिटिव मरीज आये है। आज 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। जो कि 1 (तिलकनगर) कर्म चारी कालोनी, 1 क्षिप्रा, 2 वासुदेव पूरा, 1 काशी कुंज कालोनी क्षेत्र के है। अब कुल मिलाकर देवास में अब तक हुए 50 कोरोना पॉजिटिव मरीज। जिसमे से 14 लोग स्वस्थ होकर अपने घर पहुँच गए है। और वही 7 लोगो की मौत हो चुकी है। 2 मरीजो को शुरू से इंदौर की लिस्ट में जोड़ा गया है। अतः अब देवास में एक्टिव मरीजो की संख्या 27 है। (नितिन गुप्ता की रिपोर्ट)
11 May, 20 09:43 AM
शेयर बाजार अपडेट: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 429.32 अंक बढ़कर 32,072.02 पर पहुंचा, निफ्टी 99 अंक चढ़कर 9,350.50 पर।
11 May, 20 09:41 AM
वंदे भारत मिशन के तहत आज पांचवें दिन सात उड़ानें भारतीयों को लेकर विदेश से लौटेंगी। इसमें लंदन से दिल्ली, सैन फ्रांसिस्को से मुंबई, कुआलालमपुर से चेन्नई, दुबई से कोच्चि और ढाका से मुंबई की फ्लाइट इसमें शामिल है।
11 May, 20 09:39 AM
कर्नाटक: वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया के विमान से आज लंदन, यूके से भारत लौटे 300 से ज्यादा लोग। सभी बेंगुलुरु एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं।
11 May, 20 09:38 AM
देश में कोरोना के 24 घंटे में सामने आए सबसे ज्यादा 4,213 केस
भारत में कोरोना वायरस से 2206 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोविड-19 की संख्या 67,152 हो गई है। जिसमें से 20917 लोग ठीक हो चुके हैं। 67,152 में से 44029 एक्टिव केस हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 4,213 नए कोरोना के मामले हैं, जो एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इसके अलावा 103 लोगों की जान जा चुकी है। पूरी खबर पढ़ें
11 May, 20 09:22 AM
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संदेश: 1998 के परमाणु परीक्षणों की वर्षगांठ को चिह्नित करते हुए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर साथी नागरिकों को बधाई। इस अवसर पर हम राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने में वैज्ञानिक समुदाय के अतुलनीय योगदान का जश्न मनाते हैं।
11 May, 20 09:10 AM
स्वास्थ्य मंत्रलाय ने कम लक्षण या बिना लक्षण वाले कोविड मरीजों के होम आइसोलेशन के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
11 May, 20 09:05 AM
भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 67152 हो गए हैं। अब तक कोरोना से 2206 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 20916 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 44029 है।
11 May, 20 08:17 AM
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट, 'कोविड से लड़ने में भी तकनीक के योद्धा अपना योगदान दे रहे हैं। मैं उन्हें सलाम करता हूं।' पीएम मोदी ने इस मौके पर 1998 में आज के दिन हुए पोखरण परमाणु परीक्षण को भी याद किया और कहा कि भारत के इतिहास में ये एक अद्भुत लम्हा था।
11 May, 20 07:53 AM
राज्यों के पास पहुंचा केंद्र का यह सख्त संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक करेंगे। पीएम की इस वीडियो कान्फ्रेंसिंग से पहले केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को राष्ट्रीय लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के संबंध में सख्त संदेश भेजा है। केंद्र ने रविवार को राज्यों से कहा है कि वे कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्रों में राष्ट्रीय लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। पूरी खबर पढ़ें
11 May, 20 07:52 AM
दिल्ली से इन 15 शहरों के लिए चलेंगी 12 मई से ट्रेनें
भारतीय रेल ने रविवार( 10 मई) को कहा कि उसकी योजना 12 मई से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करने की है, और शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेनें (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेनें) चलाई जाएंगी। रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में सीटें आरक्षित कराने वाले यात्रियों को प्रस्थान के समय से कम से कम एक घंटा पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा। पढ़ें पूरी खबर
11 May, 20 07:06 AM
एयर इंडिया की अमेरिका से पहली स्पेशल फ्लाइट 225 भारतीयों को लेकर सैन फ्रांसिस्को से मुंबई पहुंची: एस जयशंकर, विदेश मंत्री