उप मुख्यमंत्री नहीं बनाए गए सुशील मोदी, सरकारी बंगला खाली किया, सारा सामान समेट कर राजेन्द्र नगर शिफ्ट हुए

By एस पी सिन्हा | Published: November 18, 2020 07:02 PM2020-11-18T19:02:27+5:302020-11-18T20:18:51+5:30

बतौर उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को 5, देशरत्न मार्ग का सरकारी बंगला मिला हुआ था. सरकार ने इस बंगले को उप मुख्यमंत्री के लिए कर्णांकित किया हुआ है.

aaj ka taja samachar Sushil Kumar Modi not deputy chief minister vacated government bungalow | उप मुख्यमंत्री नहीं बनाए गए सुशील मोदी, सरकारी बंगला खाली किया, सारा सामान समेट कर राजेन्द्र नगर शिफ्ट हुए

तेजस्वी यादव ने इस बंगला को खाली किया था और फिर बतौर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी वहां शिफ्ट हुए थे. (file photo)

Highlightsवह वरिष्ठ विधान पार्षद और पूर्व उप मुख्यमंत्री हैं, ऐसे में उन्हें बड़ा सरकारी घर मिल सकता है.सुशील मोदी ने सरकार से नया घर मिलने का इंतजार किये बगैर बंगला खाली कर दिया है. यह वही बंगला है, जिसको लेकर तेजस्वी यादव से बड़ा विवाद हुआ था. तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री रहते हुए यह बंगला मिला था.

पटनाः बिहार में उप मुख्यमंत्री पद से वंचित किये जाने के फौरन बाद आज सुशील कुमार मोदी ने अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है. हालांकि वह वरिष्ठ विधान पार्षद और पूर्व उप मुख्यमंत्री हैं, ऐसे में उन्हें बड़ा सरकारी घर मिल सकता है.

लेकिन सुशील मोदी ने सरकार से नया घर मिलने का इंतजार किये बगैर बंगला खाली कर दिया है. वह अपने सारे सामान को समेटते हुए अपने घर राजेन्द्र नगर में शिफ्ट कर गये हैं. यहां बता दें कि बतौर उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को 5, देशरत्न मार्ग का सरकारी बंगला मिला हुआ था. सरकार ने इस बंगले को उप मुख्यमंत्री के लिए कर्णांकित किया हुआ है.

यह वही बंगला है, जिसको लेकर तेजस्वी यादव से बड़ा विवाद हुआ था. तेजस्वी यादव को उप मुख्यमंत्री रहते हुए यह बंगला मिला था. लेकिन पद से हटने के बाद भी उन्होंने इस बंगला खाली करने से इंकार कर दिया था. इसके बाद लंबे केस-मुकदमे के बाद तेजस्वी यादव ने इस बंगला को खाली किया था और फिर बतौर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी वहां शिफ्ट हुए थे.

तेजस्वी यादव के समय में इसके साज सज्जा को लेकर भी सवाल उठाये गये थे. लेकिन बाद में इसे नियमानुसार पाया गया था. सुशील कुमार मोदी अभी भी बिहार विधान परिषद में भाजपा विधायक दल के नेता हैं. अभी उन्हें कोई नया बंगला आवंटित नहीं किया जा सका है.

बावजूद इसके मोदी ने नये बंगले का इंतजार किये बगैर पुराना घर खाली कर दिया. वैसे भी सुशील मोदी अपने सरकारी बंगले में रहते नहीं थे. वे हमेशा से राजेंद्रनगर स्थित अपने पैतृक आवास में रहते आये हैं. सरकारी बंगले से वे सरकारी काम निपटाने के साथ साथ लोगों से मुलाकात करते थे.

सूत्रों के मुताबिक 5, देशरत्न मार्ग का बंगला नये उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को मिल सकता है. हालांकि कैबिनेट में दो उप मुख्यमंत्री हैं, लेकिन तारकिशोर प्रसाद सीनियर उप मुख्यमंत्री हैं. शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने दूसरी उप मुख्यमंत्री रेणु देवी से पहले शपथ ली थी. लिहाजा उन्हें ही ये बंगला दिया जा सकता है.

Web Title: aaj ka taja samachar Sushil Kumar Modi not deputy chief minister vacated government bungalow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे