एएआई को दिल्ली, मुंबई के हवाईअड्डों में हिस्सेदारी बेचने के बाद राजस्व हिस्सेदारी प्राप्त होती रहेगी: पुरी

By भाषा | Updated: March 16, 2021 01:13 IST2021-03-16T01:13:10+5:302021-03-16T01:13:10+5:30

AAI will continue to get revenue share after selling stake in airports in Delhi, Mumbai: Puri | एएआई को दिल्ली, मुंबई के हवाईअड्डों में हिस्सेदारी बेचने के बाद राजस्व हिस्सेदारी प्राप्त होती रहेगी: पुरी

एएआई को दिल्ली, मुंबई के हवाईअड्डों में हिस्सेदारी बेचने के बाद राजस्व हिस्सेदारी प्राप्त होती रहेगी: पुरी

नयी दिल्ली, 15 मार्च नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) को दिल्ली और मुंबई के हवाईअड्डों में सरकार द्वारा हिस्सेदारी बेचने के बाद राजस्व हिस्सेदारी प्राप्त होती रहेगी।

उन्होंने ट्विटर पर कहा, "जो लोग चिंता जता रहे हैं, उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि दिल्ली का हवाईअड्डा और मुंबई हवाईअड्डा 60 वर्ष के पट्टे पर हैं। ये और छह अन्य हवाईअड्डे पट्टा अवधि समाप्त होने के बाद एएआई के पास वापस आ जाएंगे। इसलिए, बिक गया, जैसा कि वे दावा करते हैं, ऐसा कुछ भी नहीं किया जा रहा है।"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को सरकार पर उन खबरों को लेकर हमला किया, जिनमें कहा गया था कि वह पहले से ही निजीकृत दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद हवाईअड्डों में अपनी बची हुई हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के निजीकरण से जनता को नुकसान पहुंचता है और केवल मुट्ठीभर लोगों को लाभ मिलता है।

पुरी ने कहा, “राजनीतिक नेताओं, विशेष रूप से जो लोग शासन की आकांक्षा रखते हैं, उन्हें तथ्यों से परिचित होना चाहिए। न्यू इंडिया के लोग, जो पहले अपने शहर में एक रेलवे स्टेशन चाहते थे, अब न केवल एक हवाईअड्डा चाहते हैं, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AAI will continue to get revenue share after selling stake in airports in Delhi, Mumbai: Puri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे