नोएडा में एक महिला ने पति की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया

By भाषा | Updated: June 23, 2021 15:05 IST2021-06-23T15:05:35+5:302021-06-23T15:05:35+5:30

A woman filed a case of murder of her husband in Noida | नोएडा में एक महिला ने पति की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया

नोएडा में एक महिला ने पति की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया

नोएडा, 23 जून उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-98 के निकट एक व्यक्ति का शव मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सेक्टर-39 थाने के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि 30 मई को पुलिस को सेक्टर-98 के निकट नाले में एक व्यक्ति का शव मिला था और बाद में उसकी पहचान संजय के रूप में हुई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में मंगलवार की रात को संजय की पत्नी लीना ने थाना सेक्टर-39 में राघव तथा राजकुमार नामक दो लोगों को नामित करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

तोमर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि संजय और आरोपी लूटपाट तथा चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि चोरी के माल के बंटवारे को लेकर इन लोगों के बीच विवाद हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A woman filed a case of murder of her husband in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे