अमेठी (उत्तर प्रदेश), चार अगस्त अमेठी जिले के गौरीगंज कस्बे की सब्जी मंडी में अनियंत्रित ट्रक के एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से उस पर सवार एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि देवपति (50) को उनका दामाद मुन्नू मौर्या मोटरसाइकिल से लुगरी गांव छोड़ने जा रहा था। रास्ते में गौरीगंज सब्जी मंडी के पास एक ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी, जिससे देवपति की मौके पर ही मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अन्य कानून औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।