जयपुर, 29 जुलाई राजस्थान पुलिस ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए सघन अभियान के तहत प्रथम तीन सप्ताह में कुल 5,837 वांछित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 4,992 वांछित लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि पुलिस के दबाव के चलते 845 ने न्यायालय में समर्पण किया है।
पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा पांच जुलाई 2021 से प्रारंभ किये गये अभियान को अब 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को वांछित व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए व्यापक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। पकड़े गए व्यक्तियों में से 283 पर नकद पुरस्कार घोषित था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।