बलरामपुर में अवैध असलहों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 7, 2021 18:03 IST2021-04-07T18:03:52+5:302021-04-07T18:03:52+5:30

A stockpile of illegal materials was found in Balrampur, two arrested | बलरामपुर में अवैध असलहों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार

बलरामपुर में अवैध असलहों का जखीरा बरामद, दो गिरफ्तार

बलरामपुर, सात अप्रैल उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले की उतरौला कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अवैध असलहों का जखीरा और शस्त्र बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर निरंजनपुर सुआवं नाला के निकट आम के बाग से वसीम (32) और उसके साथी छोटकउ को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध असलहों का जखीरा और शस्त्र बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किये।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वसीम पर 11 मुकदमे और छोटकउ पर नौ मुकदमे चल रहे हैं।

पुलिस के अनुसार बरामद अवैध असलहे पंचायत चुनाव के दौरान इस्तेमाल किये जाने की आशंका थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A stockpile of illegal materials was found in Balrampur, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे