आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करने वाले एक वरिष्ठ दमकल कर्मी की सड़क हादसे में मौत

By भाषा | Updated: March 27, 2021 18:08 IST2021-03-27T18:08:43+5:302021-03-27T18:08:43+5:30

A senior fireman who tried hard to extinguish a fire, died in a road accident | आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करने वाले एक वरिष्ठ दमकल कर्मी की सड़क हादसे में मौत

आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करने वाले एक वरिष्ठ दमकल कर्मी की सड़क हादसे में मौत

पुणे (महाराष्ट्र), 27 मार्च शहर में कैंप इलाके के फैशन स्ट्रीट मार्केट में भयंकर आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करने वाले एक वरिष्ठ दमकल कर्मी की शनिवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गयी।

पुणे अग्निशमन केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात को आग पर काबू पाने के बाद पुणे छावनी अग्निशमन ब्रिगेड के अधीक्षक प्रकाश हासबे (55) शनिवार को तड़के अपने घर जा रहे थे, तभी रास्ते में उनके साथ हादसा हो गया।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम शुक्रवार रात को कैंप इलाके में आग पर नियंत्रण पाने का संघर्ष कर रहे थे। आग को नियंत्रण में आ जाने के बाद हासबे घर के लिए रवाना हेा गये।’’

उन्होंने बताया कि हासबे मोटरसाइकिल से जा रहे थे, रास्ते मं एक भारी वाहन ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।

इस बीच, राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने हासबे के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

फैशन स्ट्रीट मार्केट में शुक्रवार रात ग्यारह बजे आग लगने से कम से कम 500 दुकानें जलकर राख हो गयी। रात एक बजे तक आग पर नियंत्रण पाया जा सका। आग की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A senior fireman who tried hard to extinguish a fire, died in a road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे