अररिया जिले के रानीगंज में एक नया चिड़ियाघर स्थापित किया जाएगा- मंत्री

By भाषा | Updated: March 9, 2021 00:29 IST2021-03-09T00:29:08+5:302021-03-09T00:29:08+5:30

A new zoo will be set up in Raniganj in Araria district- Minister | अररिया जिले के रानीगंज में एक नया चिड़ियाघर स्थापित किया जाएगा- मंत्री

अररिया जिले के रानीगंज में एक नया चिड़ियाघर स्थापित किया जाएगा- मंत्री

पटना, आठ मार्च बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को घोषणा की कि अररिया जिले के रानीगंज में एक नया चिड़ियाघर स्थापित किया जाएगा।

बिहार विधानसभा में पेश वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के 737.75 करोड रुपये के बजटीय मांग पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए नीरज ने कहा कि राजधानी पटना में राज्य के एकमात्र चिड़ियाघर गांधी जैविक उद्यान के बाद रानीगंज में यह प्रदेश का दूसरा चिड़ियाघर होगा जो 89 एकड़ भूमि पर फैला होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि राजगीर में चिड़ियाघर सफारी का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।

नीरज ने नीलगाय की बढ़ती संख्या को खतरा बताते हुए कहा कि उन्होंने फसलों को नुकसान पहुंचाया है।उन्होंने कहा कि विभाग ने प्रजनन दर और संख्या की जांच करने के लिए स्थायी उपाय के रूप में नीलगाय की नसबंदी का निर्णय लिया है और फिर उन्हें जंगलों में भेज दिया जाएगा।

इसी तरह बंदर की बढ़ती संख्या के कारण राज्य में कुछ स्थानों पर खतरा को भी एक बड़ी समस्या बन जाना बताते हुए मंत्री ने कहा कि बंदरों को अररिया जिले के रानीगंज में 10 एकड़ भूमि में फैले बंदर घर में रखा जाएगा।

सदन में पेश ग्रामीण विकास विभाग के 2021-22 के वित्तीय वर्ष के लिए 16,835.67 करोड़ रुपये की बजटीय मांग पर सरकार की ओर से जवाब देते हुए विभागीय मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में 20.36 करोड़ श्रम दिवस में से 11.16 करोड़ महिलाओं द्वारा सृजित हैं जो कुल का 55 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A new zoo will be set up in Raniganj in Araria district- Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे