मुंबई में सात वर्षीय लड़की के यौन शोषण के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 14, 2021 16:34 IST2021-09-14T16:34:45+5:302021-09-14T16:34:45+5:30

A man arrested for sexually assaulting a seven-year-old girl in Mumbai | मुंबई में सात वर्षीय लड़की के यौन शोषण के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

मुंबई में सात वर्षीय लड़की के यौन शोषण के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

मुंबई, 14 सितंबर मुंबई के पश्चिमी उपनगर अंधेरी में 50 वर्षीय शख्स को पड़ोस में रहने वाली सात वर्षीय बच्ची को चॉकलेट देने का झांसा देकर उसका यौन शोषण करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अंधेरी एमआईडीसी इलाके में रहने वाला आरोपी और पीड़ित बच्ची एक ही बस्ती में रहते हैं तथा उनकी साझा बालकनी है। आरोपी सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता है।

उन्होंने बताया कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से लड़की का शोषण कर रहा था लेकिन सोमवार को बच्ची की मां ने उसे अपनी करतूत को अंजाम देते हुए पकड़ लिया तथा परिवार के अन्य सदस्यों को इसकी सूचना दी।

वरिष्ठ इंस्पेक्टर जगदीश शिंदे ने बताया कि एमआईडीसी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (यौन शोषण) और बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) कानून की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: A man arrested for sexually assaulting a seven-year-old girl in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे