नयी दिल्ली, 14 जुलाई भाषा की विभिन्न फाइलों से बुधवार की रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि70 वायरस लीड गृह मंत्रालय परामर्श
पर्यटन स्थलों, बाजारों में कोविड रोधी नियमों का हो रहा खुला उल्लंघन, राज्य कार्रवाई करें: मंत्रालय
नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि पर्वतीय पर्यटन स्थलों सहित देश के अनेक हिस्सों में कोविड रोधी नियमों का ‘‘खुला उल्लंघन’’ देखा गया है और राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराने से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
दि104 भारत चीन वार्ता
जयशंकर ने की चीन के विदेश मंत्री से मुलाकात की, कहा- यथास्थिति में एकतरफा बदलाव स्वीकार्य नहीं
नयी दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को दुशांबे में चीन के अपने समकक्ष वांग यी से मुलाकात की। एक घंटे तक चली इस बैठक में पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से संबंधित लंबित मुद्दों के समाधान पर बात हुई।
अर्थ37 मंत्रिमंडल डीए वृद्धि
सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बहाल किया, एक जुलाई से दर बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा
नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) को एक जुलाई, 2021 से फिर बहाल करने का फैसला किया है। इसके साथ ही महंगाई भत्ते की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया है।
दि53 न्यायालय दूसरी लीड यात्रा उप्र
न्यायालय ने कांवड़ यात्रा की अनुमति देने के उप्र सरकार के फैसले पर केंद्र एवं राज्यों को नोटिस भेजा
नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच कांवड़ यात्रा की अनुमति देने के उत्तर प्रदेश सरकार के ‘‘चिंतित करने वाले’’ फैसले का बुधवार को स्वत: संज्ञान लिया और इस मामले पर ‘‘अलग-अलग राजनीतिक मत होने के मद्देनजर’’ केंद्र, उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड की सरकारों से जवाब मांगा।
दि95 कांग्रेस संसदीय बैठक
मानसून सत्र में राफेल, कोविड और महंगाई का मुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने बुधवार को फैसला किया कि वह संसद के मानसून सत्र में राफेल विमान सौदे की फ्रांस में हो रही जांच, कोरोना महामारी, टीकाकरण की ‘धीमी गति’, किसान आंदोलन और महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी।
दि79 जयशंकर लीड अफगानिस्तान
अफगानिस्तान का भविष्य उसका अतीत नहीं हो सकता: जयशंकर
नयी दिल्ली, भारत ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान का भविष्य उसका अतीत नहीं हो सकता और दुनिया हिंसा और बल द्वारा सत्ता हथियाने के खिलाफ है।
दि87 राहुल रक्षा समिति
राहुल ने संसदीय समिति की बैठक में चीन की आक्रमकता और दूसरे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की मांग उठाई
नयी दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को रक्षा संबंधित संसद की स्थायी समिति की बैठक में चर्चा के लिए लाए गए विषय को लेकर विरोध दर्ज कराया और कहा कि समिति की बैठक में सीमा पर चीन के आक्रामक रवैये और दूसरे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होनी चाहिए।
प्रादे120 उप्र एटीएस लीड गिरफ्तार
अलकायदा समर्थित आतंकवादियों के तीन मददगार गिरफ्तार
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने अंसार गजवतुल हिंद समर्थित दो कथित आतंकवादियों की मदद करने के आरोप में तीन और लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
प्रादे118 कश्मीर दूसरीलीड मुठभेड़
पुलवामा मुठभेड़ में लश्कर के पाकिस्तानी कमांडर सहित तीन आतंकवादी ढेर
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक पाकिस्तानी कमांडर और उसके दो स्थानीय सहयोगी मारे गए हैं।
दि103 न्यायालय अधिकारी
अधिकारी ने ममता की चुनाव याचिका बंगाल से बाहर स्थानांतरित करने का उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया
नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता शुभेंदु अधिकारी ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए नंदीग्राम से उनकी जीत के खिलाफ ममता बनर्जी द्वारा दाखिल चुनाव याचिका को पश्चिम बंगाल से बाहर स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है।
खेल24 खेल ओलंपिक भारत गीत
खेल मंत्री ने भारतीय ओलंपिक दल का आधिकारिक गीत लांच किया
नयी दिल्ली: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के ओलंपिक दल का ‘चीयर4इंडिया’ गीत बुधवार को लांच किया और लोगों से तोक्यो ओलंपिक खेलों के दौरान खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील की।
अर्थ43 मुद्रास्फीति लीड डब्ल्यूपीआई
थोक मुद्रास्फीति जून में घटकर 12.07 प्रतिशत हुई, खाद्य पदार्थों, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी
नयी दिल्ली: कच्चे तेल और खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के चलते थोक कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति (डब्ल्यूपीआई) जून में मामूली रूप से घटकर 12.07 प्रतिशत रह गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।