रात नौ बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: September 2, 2021 09:33 PM2021-09-02T21:33:07+5:302021-09-02T21:33:07+5:30

9 pm headlines | रात नौ बजे के मुख्य समाचार

रात नौ बजे के मुख्य समाचार

बृहस्पतिवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं : दि32 न्यायालय जमीयत लीड मीडियामीडिया द्वारा खबरों को साम्प्रदायिकता का रंग देने से देश की छवि खराब हो रही है : उच्चतम न्यायालयनयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने सोशल मीडिया मंचों और वेब पोर्टल्स पर फर्जी खबरों पर बृहस्पतिवार को गंभीर चिंता जतायी और कहा कि मीडिया के एक वर्ग में दिखायी जाने वाली खबरों में साम्प्रदायिकता का रंग होने से देश की छवि खराब हो रही है। दि56 वायरस स्वास्थ्य मंत्रालय सामूहिक कार्यक्रम में अगर शामिल होना हो तो पूर्ण टीकाकरण पूर्व शर्त हो : सरकारनयी दिल्ली, केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि सामूहिक समारोहों को हतोत्साहित किया जाना चाहिए किंतु यदि इसमें भाग लेना आवश्यक है तो पूर्ण टीकाकरण पूर्व अपेक्षित होना चाहिए। अर्थ57 आयरलैंड -व्हाट्सऐप जुर्मानायूरोपीय संघ की निजता जांच के बाद व्हाट्सऐप पर 1950 करोड़ रुपये का जुर्माना लंदन, आयरलैंड के निजता वॉचडॉग ने यूरोपीय संघ की एक जांच के बाद व्हाट्सऐप पर रिकॉर्ड 22.5 करोड़ यूरो (1950 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है। दि54 अफगान भारत तालिबानआतंकवाद से जुड़ी चिंताओं पर प्रमुख जोर : भारत ने अफगानिस्तान के संबंध में कहानयी दिल्ली, विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत का तत्काल जोर यह सुनिश्चित करने पर है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल उसके खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं किया जाए। इसके दो दिन पहले ही कतर में भारतीय दूत ने तालिबान के एक शीर्ष नेता के साथ बातचीत की थी। दि9 दिल्ली बारिशदिल्ली में लगातार तीसरे दिन बारिश, टूटा 19 साल का रिकॉर्ड नयी दिल्ली, दिल्ली में बृहस्पतिवार को सुबह भी बारिश होने से कुछ इलाकों में जलभराव के कारण एक बार फिर यातायात प्रभावित हुआ। दि60 सीबीआई आईआईटीजेईई (मेन्स) परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने 20 स्थानों पर छापे मारेनयी दिल्ली, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जेईई (मेन्स) परीक्षा के आयोजन में कथित अनियमितताओं को लेकर एफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ मामला दर्ज किया और देश भर में 20 स्थानों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की। वि30 अमेरिका तूफान इडातूफान ‘इडा’ के प्रभाव से न्यूयार्क में भारी बारिश, क्षेत्र में कम से कम नौ व्यक्तियों की मौतन्यूयार्क, तूफान इडा के प्रभाव से न्यूयॉर्क शहर में जबर्दस्त बारिश हुई और क्षेत्र में बाढ़ में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। साथ ही बाढ़ के पानी में वाहन डूब गए और घरों में पानी भर गया। दि71 न्यायालय एनजीटीएनजीटी के पास मामलों का स्वत: संज्ञान लेने का अधिकार नहीं: केंद्र ने उच्चतम न्यायालय से कहानयी दिल्ली, केंद्र ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के पास मामले का स्वत: संज्ञान लेने का अधिकार नहीं है, क्योंकि यह कानून में नहीं है। दि46 चंदन मित्रा दूसरी लीड निधन वरिष्ठ पत्रकार,पूर्व सांसद चंदन मित्रा का निधन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोकनयी दिल्ली, वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व राज्यसभा सदस्य चंदन मित्रा का बुधवार देर रात यहां दक्षिण दिल्ली स्थित आवास पर 65 साल की उम्र में निधन हो गया। प्रादे127 पंजाब किसान लीड प्रदर्शनपंजाब: शिअद के कार्यक्रम में दाखिल होने की कोशिश कर रहे किसानों पर पुलिस बल का प्रयोग चंडीगढ़, पंजाब के मोगा में बृहस्पतिवार को शिरोमणि अकाली दल के एक कार्यक्रम में किसानों ने कथित तौर पर जबरन दाखिल होने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और पानी की बौछारों का प्रयोग करना पड़ा। कार्यक्रम को पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल संबोधित कर रहे थे। वि17 अमेरिका हेली अफगानबगराम वायुसेना अड्डा हथियाना और पाकिस्तान को भारत के खिलाफ करना चाहता है चीन : निक्की हेली वाशिंगटन, अमेरिका की एक वरिष्ठ राजनयिक ने आगाह किया कि तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद अमेरिका को चीन पर करीबी नजर रखने की आवश्यकता है क्योंकि वह युद्धग्रस्त देश में बगराम वायु सेना अड्डे पर कब्जा जमाने की कोशिश तथा भारत के खिलाफ मजबूत स्थिति हासिल करने के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल कर सकता है। प्रादे113 मप्र लोकायुक्त छापामप्र लोकायुक्त ने महिला सरपंच की 19 करोड़ रुपए से अधिक की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया रीवा, मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक महिला सरपंच के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस के छापे में अब तक 19 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा हुआ है। इसमें दो महलनुमा बंगले, 30 से अधिक वाहन और निर्माण उद्योग में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी शामिल हैं। प्रादे125 उप्र डेंगूफिरोजाबाद में डेंगू एवं वायरल बुखार से मौत का आंकड़ा 47 पर पहुंचा, तीन डाक्टर निलंबितफिरोजाबाद (उप्र), फिरोजाबाद में वायरल एवं डेंगू बुखार से मरने वालों की संख्या बढ़कर 47 हो गयी जबकि जिलाधिकारी ने मामले में लापरवाही बरतने पर तीन चिकित्सकों को निलंबित कर दिया है। खेल20 खेल पैरालंपिक बैडमिंटन तीसरी लीड भारतपैरालंपिक: भगत सेमीफाइनल में, सुहास, कृष्णा और तरूण भी जीते तोक्यो, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत ने गुरुवार को यहां तोक्यो पैरालंपिक की पुरुष एकल स्पर्धा के ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में युक्रेन के ओलेक्सांद्रे चिरकोव को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि देश के अन्य बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भी उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन किया।खेल34 खेल भारत लीड चायभारत के चाय तक छह विकेट पर 122 रन लंदन, कप्तान विराट कोहली अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक मेजबान स्विंग और सीम आक्रमण के सामने भारत ने छह विकेट 122 रन पर गंवा दिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 9 pm headlines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे