तेलंगाना में कोविड-19 के 8,061 नए मामले, 56 की मौत

By भाषा | Updated: April 28, 2021 11:12 IST2021-04-28T11:12:33+5:302021-04-28T11:12:33+5:30

8,061 new cases of Kovid-19 in Telangana, 56 deaths | तेलंगाना में कोविड-19 के 8,061 नए मामले, 56 की मौत

तेलंगाना में कोविड-19 के 8,061 नए मामले, 56 की मौत

हैदराबाद, 28 अप्रैल तेलंगाना में कोविड-19 के 8,061 नए मामले आने के साथ राज्य में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,19,966 हो गई है। वहीं 56 मरीजों की गत 24 घंटे में मौत होने से राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,150 हो गई है।

सरकार द्वारा 27 अप्रैल रात आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे के जारी आंकड़ों के मुताबिक वृहद हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सबसे अधिक 1508 नए मामले आए हैं। इसके अलावा मेडचल-मल्काजगिरि और रंगारेड्डी में क्रमश: 673 और 514 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

सरकरी बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे के दौरान 5,093 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अबतक 3,45,683 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं।

वहीं राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 72,133 है। तेलंगाना में मंगलवार को करीब 82 हजार नमूनों की कोविड-19 जांच की गई।

एक अन्य विज्ञप्ति में सरकार ने बताया कि 27 अप्रैल तक राज्य में 38.48 लाख लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 5.49 लाख लोगों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 8,061 new cases of Kovid-19 in Telangana, 56 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे