JK: जोजिला दर्रे पर हुए सड़क हादसे में 8 लोगों के मरने की आशंका, 400 फीट गहरी खाई में टैक्सी के गिरने से हुआ हादसा, तलाशी अभियान जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: May 26, 2022 12:39 PM2022-05-26T12:39:46+5:302022-05-26T12:43:09+5:30

जानकारी के मुताबिक, पुलिस, सेना के जवान और स्थानीय नागरिक हादसे का शिकार हुए लोगों की तलाशी में लगे हुए हैं।

8 people feared dead road accident at Zojila Pass in jammu kashmir due taxi fall 400 feet deep gorge search operation continues indian army | JK: जोजिला दर्रे पर हुए सड़क हादसे में 8 लोगों के मरने की आशंका, 400 फीट गहरी खाई में टैक्सी के गिरने से हुआ हादसा, तलाशी अभियान जारी

JK: जोजिला दर्रे पर हुए सड़क हादसे में 8 लोगों के मरने की आशंका, 400 फीट गहरी खाई में टैक्सी के गिरने से हुआ हादसा, तलाशी अभियान जारी

Highlightsजम्मू कश्मीर के जोजिला दर्रे पर एक सड़क हादसा होने की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में 8 लोगों की मरने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक टैक्सी 400 फीट गहरी खाई में गिरी है।

जम्मू:जम्मू कश्मीर के जोजीला पास में एक टैक्सी के गहरी खाई में गिर जाने से कई लोगों की मौत होने की आशंका बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि यह घटना मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनामर्ग में घटी है। जानकारी के मुताबिक, जोजिला दर्रे के पास टैक्सी के गहरी खाई में गिर जाने से आठ लोगों के अभी तक मरने की आशंका जताई जा रही है। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने गुरूवार को दी है। 

एक अधिकारी ने बताया कि करगिल से सोनामर्ग की ओर जा रही तवेरा कार सड़क से फिसल गई और जोजिला दर्रे पर मंदिर मोड़ पर 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि पुलिस, सेना के जवान और स्थानीय नागरिक हादसे का शिकार हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। 

क्या है पूरा मामला

अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा श्रीनगर-लेह नेशनल हाइवे पर हुआ है। उनके अनुसार, बीती रात सवारियों से भरी एक टैक्सी खाई में गिर गई है। इसकी जानकारी मिलते ही मौकी पर पंहुची पुलिस ने एंबुलेंस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले गए है। आपको बता दें कि जोजिला दर्रे की समुद्र तल से ऊंचाई करीब 3400 मीटर है जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह हादसा काफी दर्दनाक हो सकता है। इस घटना की आगे जांच हो रही है। 

इससे पहले दो मिनी बसों में हुई थी टक्कर

आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को लद्दाख के दूरदराज श्योक-दुरबुक सड़क मार्ग पर हुए सड़क हादसे में सेना ने 12 लोगों को सुरक्षित बचा लिया था। हालांकि इन्हें मामूली चोटें ही केवल आई हैं। बताया जाता है कि दो मिनी बसों में टक्कर होने के बाद एक वाहन पलट गया था जिससे यात्री बीच में ही फंस गए थे। बाद में सैन्य टीम की मदद से उन्हें बचाया गया था। 

इस पर बोलते हुए रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि दो यात्री मिनी बसों में टक्कर हो गई, जिससे एक मिनी बस सड़क पर पलट गई थी। जम्मू-कश्मीर लाइट इनफेंट्री के जवानों ने फौरन मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू आप्रेशन चलाया गया था। बाद में सेना की एक और टीम ने पहुंचकर प्राथमिक चिकित्सा समेत अन्य मदद भी की थी।
 

Web Title: 8 people feared dead road accident at Zojila Pass in jammu kashmir due taxi fall 400 feet deep gorge search operation continues indian army

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे