मेडिकल में अगले 5 साल में 75000 सीटें बढ़ेंगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से की घोषणा
By आकाश चौरसिया | Published: August 15, 2024 11:22 AM2024-08-15T11:22:34+5:302024-08-15T11:35:40+5:30
Independence Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगले 5 साल में सरकार मेडिकल की 75,000 सीट सर्जित करने का काम करेगी।
Independence Day 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 98 मिनट के भाषण में महिलाओं और बेटियों पर हो रहे अत्याचार की बात तो की ही, साथ में भारत की अगले 5 साल की दशा और दिशा बता दी। उन्होंने ये भी कहा कि इस बीच एमबीबीएस की 75000 सीट को सर्जित करने का काम सरकार करेगी।
यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में 1 लाख मेडिकल सीट सर्जित करने को लेकर सरकार ने इस बात को सुनिश्चित किया है। इस बीच 25,000 युवा विदेश में मेडिकल की शिक्षा ले रहे हैं, उन्हें ऐसी जगहों पर जाना पड़ रहा है कि मुझे आश्चर्य होता है। इसे देखते हुए हमनें निर्णय किया कि अगले 5 सालों में मेडिकल सीट में वृद्धि कर इसे 75000 किया जाएगा।
मोदी ने पिछले कुछ वर्षों में अस्पतालों की संख्या बढ़ाने और मेडिकल उम्मीदवारों को उनके सपने को हासिल करने में मदद करने के लिए कुल मेडिकल सीटों की संख्या बढ़ाने की भी बात की।
उन्होंने कहा, “हमने अस्पतालों की संख्या में वृद्धि को मंजूरी देकर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का विस्तार किया है। हमने मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों की संख्या में वृद्धि की भी घोषणा की है ताकि हमारे बच्चे डॉक्टर के रूप में देश की सेवा करने के अपने सपने को पूरा कर सकें"।
पीएम मोदी ने टियर-2 और 3 शहरों के छात्रों द्वारा चमत्कार हासिल करने के बारे में भी बात की। उन्होंने अपनी बातों को विस्तार देते हुए कहा, "मेरे देश में 100 स्कूल हैं, जहां बच्चे सैटेलाइट बना रहे हैं और एक दिन उन्हें रिलीज करने की इच्छा भी रखते हैं। आज हजारों टिंकरिंग लैब नए वैज्ञानिक तैयार कर रहे हैं। आज हजारों टिंकरिंग लैब लाखों बच्चों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी की राह पर चलने के लिए प्रेरित कर रही हैं। मैं अपने देश के युवाओं से कहना चाहता हूं कि आज अवसरों की कोई कमी नहीं है, आप जितने अवसर चाहते हैं, ये देश उससे अधिक अवसर पैदा करने में सक्षम है।"।