लद्दाख में कोविड-19 के 75 नए मामले, स्वैच्छिक लॉकडाउन 6 दिसंबर तक बढ़ाया गया

By भाषा | Updated: November 30, 2020 16:04 IST2020-11-30T16:04:03+5:302020-11-30T16:04:03+5:30

75 new cases of Kovid-19 in Ladakh, voluntary lockdown extended till 6 December | लद्दाख में कोविड-19 के 75 नए मामले, स्वैच्छिक लॉकडाउन 6 दिसंबर तक बढ़ाया गया

लद्दाख में कोविड-19 के 75 नए मामले, स्वैच्छिक लॉकडाउन 6 दिसंबर तक बढ़ाया गया

लेह, 30 नवंबर लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए। इस बीच कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए नागरिक समाज समूह द्वारा लागू किए गए स्वैच्छिक लॉकडाउन की अवधि सोमवार को छह दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी गई। यह लॉकडाउन आठ दिन पहले लगाया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि संघ शासित क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 75 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 8,403 हो गई।

लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 116 मरीजों की मौत हो चुकी है और 7,409 मरीज ठीक हो चुके हैं।

नागरिक समाज समूह ने लॉकडाउन के दौरान लोगों की भागीदारी के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और इसकी अवधि छह दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी।

समूह के एक प्रवक्ता ने कहा कि हितधारकों और चिकित्सा विशेषज्ञों की एक बैठक में स्वैच्छिक तौर पर लगाए गए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के नए मामलों में से 57 लेह और 18 कारगिल के हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 75 new cases of Kovid-19 in Ladakh, voluntary lockdown extended till 6 December

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे