राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 728 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 95 हजार के निकट

By धीरेंद्र जैन | Published: September 9, 2020 07:51 PM2020-09-09T19:51:27+5:302020-09-09T19:51:27+5:30

राजधानी जयपुर में कोरोना बेकाबू हो रहा है। मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 325 और आज (बुधवार) सुबह तक 101 मामले सामने आए।

728 new cases of corona infection in Rajasthan, the figure of infected is near 95 thousand | राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 728 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 95 हजार के निकट

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsमंगलवार को प्रदेश में रिकाॅर्ड 1590 नये कोरोना मरीज मिले थे।राजस्थान में कोरोना से 7 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1164 हो गई है।आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 101 मामले जयपुर में सामने आए।

जयपुर: राजस्थान में 1500 से अधिक नये कोरोना पाॅजीटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं आज चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार प्रदेष में मिले 722 नये कोरोना पाॅजीटिव के साथ प्रदेश का आंकड़ा बढ़कर 94854 हो गया है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 101 मामले जयपुर में सामने आए।

वहीं, कोटा में 89, जोधपुर में 70, अजमेर में 54, अलवर में 43, बीकानेर में 32, हनुमानगढ़ में 31, भीलवाड़ा में 27, जालौर में 25, पाली में 24, झालावाड़ और बाड़मेर में 23-23, राजसमंद और बूंदी में 21-21, सवाई माधोपुर में 19, नागौर, चित्तौड़गढ़ और बारां में 17-17, प्रतापगढ़ और धौलपुर में 12-12, गंगानगर में 9, उदयपुर और बांसवाड़ा में 8-8, डूंगरपुर और भरतपुर में 7-7, सिरोही में 6 और चूरू में 5 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 7 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या प्रदेश में बढ़कर अब 1164 हो गई है। मंगलवार को भी प्रदेश में रिकाॅर्ड 1590 नये कोरोना मरीज मिले थे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 25 लाख 13 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 94854 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 77922 लोग इस महामारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 1164 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेष में हो चुकी है। ऐसे में अब राजस्थान में कुल 15768 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। 

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 13779 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में हैं। वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर में 13464, अलवर में 8579, कोटा में 6800, बीकानेर में 4981, अजमेर में 4884, पाली में 4400, भरतपुर में 3838, सीकर में 2891, नागौर में 2638, उदयपुर में 2614, धौलपुर में 2430, बाड़मेर में 2417, भीलवाड़ा में 2405, झालावाड़ में 1986, सिरोही में 1430, जालौर में 1420, राजसमंद में 1359, डूंगरपुर में 1199, झुंझुनूं में 1159, चूरू में 1141 और चित्तौड़गढ़ में 1125 में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।वहीं, बारां में 890, बूंदी में 847, टोंक में 783, श्रीगंगानगर में 779, बांसवाड़ा में 767, करौली में 666, दौसा में 661, सवाई माधोपुर में 633, प्रतापगढ़ में 556, जैसलमेर में 524 (इनमें 14 ईरान से आए) और हनुमानगढ़ में 488 कोरोना मरीज अब तक मिल चुके हैं।

वहीं, बीएसएफ के 85 जवानों के साथ ही अन्य राज्यों से राजस्थान आए 189 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुकेे हैं।राजस्थान में कोरोना से अब तक 1164 मरीजों की जान जा चुकी है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 291 मरीजों की मौत हुई। जबकि जोधपुर में 113, बीकानेर में 84, कोटा में 83, अजमेर में 79, भरतपुर में 73, पाली में 47, नागौर में 44, उदयपुर में 31, अलवर में 30, सीकर में 22, बाड़मेर में 22, धौलपुर में 21, सवाई माधोपुर में 15, राजसमंद में 15, भीलवाड़ा में 15, सिरोही में 14, टोंक में 13, जालौर में 13, बारां में 12, डूंगरपुर में 12, चित्तौड़गढ़ में 9, दौसा में 8, श्रीगंगानगर में 8, प्रतापगढ़ में 7, करौली में 7, झुंझुनूं में 6, चूरू में 6, बांसवाड़ा में 6, झालावाड़ और जैसलमेर में 5-5, बूंदी में 4-4 और हनुमानगढ़ में 2 की मौत हो चुकी है। वहीं, दूसरे राज्यों के 39 मरीजों की भी मौत हुई है।

Web Title: 728 new cases of corona infection in Rajasthan, the figure of infected is near 95 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे