यूपी के बरेली में कैंटर-एंबुलेंस की जबरदस्त टक्कर में 7 लोगों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

By अनिल शर्मा | Published: May 31, 2022 09:16 AM2022-05-31T09:16:11+5:302022-05-31T09:31:37+5:30

यूपी सीएमओ ने बयान में लिखा-  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है।

7 people died in a fierce canter-ambulance collision in Bareilly UP CM Yogi Adityanath expressed grief | यूपी के बरेली में कैंटर-एंबुलेंस की जबरदस्त टक्कर में 7 लोगों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

यूपी के बरेली में कैंटर-एंबुलेंस की जबरदस्त टक्कर में 7 लोगों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक

Highlightsहादसा बरेली के फतेहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ हैहादसे में एंबुलेंस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे की सूचना है। बरेली के फतेहगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एम्बुलेंस और कैंटर के बीच जबरदस्त टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई। पुलिस मौके पर मौजूद है। सामने आई हादसे की तस्वीरों में एंबुलेंस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। वहीं कैंटर के पिछले हिस्से को नुकसान हुआ है।

इस बाबत यूपी सीएमओ कार्यालय ने बयान जारी कर मृतकों के परिवारों के प्रति शोक व्यक्त किया है। यूपी सीएमओ ने बयान में लिखा-  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

बरेली के SSP रोहित सजवाण ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि  दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एम्बुलेंस दिल्ली से आ रही थी। सुबह 6-6:30 बजे एम्बुलेंस डिवाइडर को पार करते समय सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। एम्बुलेंस में सवार सभी 7 लोगों की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि शवों को जिला अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

Web Title: 7 people died in a fierce canter-ambulance collision in Bareilly UP CM Yogi Adityanath expressed grief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे