पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,910 नये मामले सामने आये
By भाषा | Updated: April 16, 2021 21:24 IST2021-04-16T21:24:11+5:302021-04-16T21:24:11+5:30

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,910 नये मामले सामने आये
कोलकाता, 16 अप्रैल पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संक्रमण के शुक्रवार को एक दिन में 6,910 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की संख्या बढ़कर 6,43,795 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
इसके अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 26 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,506 हो गई।
बुलेटिन के अनुसार कोलकाता में एक दिन में सबसे अधिक 1,844 नये मामले सामने आये और नौ और लोगों की मौत हुई।
इस महामारी से 2,818 और लोग स्वस्थ हुए। पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार से कोविड-19 के लिए 40,153 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 97,15,115 जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।