उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 680 नए मामले
By भाषा | Updated: December 5, 2020 20:36 IST2020-12-05T20:36:29+5:302020-12-05T20:36:29+5:30

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 680 नए मामले
देहरादून, पांच दिसंबर उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 680 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को कुल मामले बढ़कर 77,573 हो गए।
इसके अलावा कोविड-19 से आठ और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 1,281 पर पहुंच गई।
राज्य सरकार की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि देहरादून जिले में सर्वाधिक 307 नए मामले सामने आए।
बुलेटिन के अनुसार अब तक 70,288 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 5,176 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।