गुजरात में कोविड-19 के 671 नए मामले, 806 मरीज स्वस्थ हुए
By भाषा | Updated: January 10, 2021 20:51 IST2021-01-10T20:51:26+5:302021-01-10T20:51:26+5:30

गुजरात में कोविड-19 के 671 नए मामले, 806 मरीज स्वस्थ हुए
अहमदाबाद, 10 जनवरी गुजरात में कोविड-19 के 671 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,51,944 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि चार और मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हो गई, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,344 हो गई।
विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 806 मरीजों को दिन में अस्पताल से छुट्टी मिली, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,39,771 हो गई। गुजरात में स्वस्थ होने की दर 95.17 फीसदी है, वहीं अब 7,829 मरीजों का इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।