Coronavirus in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या पहुंची 657, राज्य में 8 लोग गंवा चुके हैं अपनी जान

By सुमित राय | Published: April 14, 2020 04:24 PM2020-04-14T16:24:19+5:302020-04-14T16:24:19+5:30

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 657 लोग संक्रमित हो चुके हैं और इस महामारी से 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

657 Coronavirus positive cases in Uttar Pradesh including 49 cured and 8 deaths, says State Principal Secretary Amit Mohan Prasad | Coronavirus in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या पहुंची 657, राज्य में 8 लोग गंवा चुके हैं अपनी जान

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से 8 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsउत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 657 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।देशभर में कोरोना वायरस की संक्रमण के अब तक 10363 मामले सामने आ चुके हैं।

कोरोना वायरस का कहर उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है और मंगलवार दोपहर तक जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल 657 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके है और 8 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या 657 पहुंच गई हैं, जिनमें से 49 लोग ठीक हो चुके है और 8 मरीजों की मौत हो चुकी है।"

देशभर में कोरोना वायरस की चपेट में अब तक 10363 लोग आ चुके हैं, जिसमें से 339 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 1035 लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में अभी कोरोना वायरस के 8988 एक्टिव केस हैं। दुनियाभर में कोरोना से संक्रमण के 19.3 लाख मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1.19 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 4.53 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।

Web Title: 657 Coronavirus positive cases in Uttar Pradesh including 49 cured and 8 deaths, says State Principal Secretary Amit Mohan Prasad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे