दिल्ली में कोविड-19 के 655 नए मामले सामने आए, चार महीनों में सबसे कम संख्या
By भाषा | Updated: December 26, 2020 21:48 IST2020-12-26T21:48:25+5:302020-12-26T21:48:25+5:30

दिल्ली में कोविड-19 के 655 नए मामले सामने आए, चार महीनों में सबसे कम संख्या
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर दिल्ली में कोविड-19 के 655 नए मामले सामने आए। 16 अगस्त के बाद से ही एक दिन में आने वाले संक्रमण के मामलों की यह सबसे कम संख्या है। वहीं पिछले 24 घंटों में 30 संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 10,437 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,22,094 हो गई। पिछले 24 घंटों में 67,115 नमूनों की जांच की गई और संक्रमित होने की दर 0.98 प्रतिशत दर्ज की गई।
17 अगस्त को दिल्ली में संक्रमण के 787 जबकि 16 अगस्त को 652 नए मामला सामने आए थे। दिल्ली में फिलहाल 6,921 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।