श्रीनगर, 21 नवंबर जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 608 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,05,984 हो गई। इसके अलावा बीते 24 घंटे में दो और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 1,624 हो गई है।
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू से संक्रमण के 311 और कश्मीर से 297 मामले सामने आए हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में अब भी 5,720 लोग कोरोना वायरस संक्रमित हैं जबकि 98,640 लोग ठीक हो चुके हैं।
इस बीच, केन्द्र शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से मौत के दो मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मौत जम्मू में और एक कश्मीर में हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।