लाइव न्यूज़ :

शाम छह बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: November 21, 2021 18:12 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 21 नवंबर रविवार को शाम छह बजे तक भाषा की विभिन्न फाइल से जारी प्रमुख समाचार इस प्रकार हैं :

प्रादे59 राजस्थान लीड शपथ

राजस्थान में 15 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली

जयपुर, राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस के 15 विधायकों ने रविवार को मंत्री पद की शपथ ली और राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने इन विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनमें से 11 विधायकों ने कैबिनेट व चार विधायकों ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली।

दि24 कृषि कानून मंत्रिमंडल

केंद्रीय मंत्रिमंडल बुधवार को कृषि कानूनों को वापस लेने के विधेयकों को मंजूरी दे सकता है

नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के विधेयकों को बुधवार को मंजूरी देने की संभावना है। सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दि27 दिल्ली प्रदूषण स्कूल बंद

वायु प्रदूषण: दिल्ली में स्कूल अगले आदेश तक प्रत्यक्ष कक्षाओं के लिए बंद रहेंगे

नयी दिल्ली, शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने रविवार को कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के मद्देनजर स्कूल अगले आदेश तक प्रत्यक्ष कक्षाओं के लिए बंद रहेंगे।

दि32 बीएसएफ नियंत्रण रेखा स्टील

बीएसएफ नियंत्रण रेखा पर अपने अग्रिम सुरक्षा स्थलों पर स्टील के ढांचे स्थापित करेगा

नयी दिल्ली, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) नियंत्रण रेखा से सटे अपने स्थानों पर स्टील के ढांचे स्थापित करेगा। अर्धसैनिक बल ने पाकिस्तान के साथ लगती ऊंचाई वाली इस संवेदनशील सीमा पर सुरक्षा को मजबूत करने और जवानों को रहने की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एक प्रमुख परियोजना शुरू की है।

प्रादे75 उप्र लीड योगी मोदी

जिद है एक सूर्य उगाना है, एक भारत नया बनाना है : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी तस्वीरें ट्विटर पर साझा करते हुए कहा है कि ‘जिद है एक सूर्य उगाना है-एक भारत नया बनाना है।’’

प्रादे74 उप्र लीड किसान महापंचायत

लखनऊ में सोमवार को होगी किसान महापंचायत, खाने-पीने और सुरक्षा के भारी इंतजाम

लखनऊ, तीन विवादास्पद कृषि कानूनों की वापसी समेत विभिन्न मांगों को लेकर एक वर्ष से अधिक समय से आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने लखनऊ में सोमवार को किसान महापंचायत बुलाई है, जिसमें एसकेएम आगे की रणनीति पर विचार करेगा। इसके बाद 26 नवंबर को गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की बैठक होगी।

प्रादे52 उत्तराखंड केजरीवाल

सत्ता में आने पर आम आदमी पार्टी प्रदेश में स्कूल, अस्पताल बनाएगी, मुफ्त तीर्थयात्रा योजना लागू करेगी

देहरादून, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि अगर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो वह प्रदेश के अच्छे भविष्य के लिए स्कूल और अस्पताल बनवाएगी तथा विभिन्न समुदाय के लोगों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा योजना शुरू करेगी ।

दि8 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 532 दिन में सबसे कम रही

नयी दिल्ली, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 10,488 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,45,10,413 पर पहुंच गयी जबकि इस अवधि के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,22,714 रह गयी है, जो पिछले 532 दिन में सबसे कम है।

दि7 दिल्ली प्रदूषण राय बैठक

प्रदूषण के कारण दिल्ली में लागू प्रतिबंधों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक करेंगे राय

नयी दिल्ली, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय अत्यधिक प्रदूषण को काबू करने के लिए शहर में लागू किए गए प्रतिबंधों की समीक्षा के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक करेंगे।

प्रादे25 महाराष्ट्र नौसेना युद्धपोत

भारतीय नौसेना का युद्धपोत ‘विशाखापट्टनम’ सेवा में शामिल, रक्षा मंत्री ने चीन पर साधा निशाना

मुंबई, भारतीय नौसेना के विध्वंसक युद्धपोत ‘विशाखापट्टनम’ को रविवार को यहां सेवा में शामिल किए जाने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्चस्ववादी प्रवृत्तियों वाले ‘कुछ गैर-जिम्मेदार देश’ अपने संकीर्ण पक्षपातपूर्ण हितों के कारण समुद्र के कानून पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीएलओएस) को गलत तरीके से परिभाषित कर रहे हैं।

वि14 कनाडा अमेरिका हिंद प्रशांत चीन

अमेरिका के शीर्ष एडमिरल ने हैलीफैक्स फोरम में चीन के खतरे से आगाह किया

हैलीफैक्स (कनाडा), अमेरिकी हिंद-प्रशांत कमान के प्रमुख ने शनिवार को कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को चीन की बढ़ती सैन्य कार्रवाइयों के बीच तत्काल मिलकर काम करने की जरूरत है।

अर्थ4 ई-श्रम पंजीकरण

ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण 8.43 करोड़ पर, साझा सेवा केंद्रों का हिस्सा 80 प्रतिशत

नयी दिल्ली, सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए शुरू किए गए ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण का आंकड़ा 8.43 करोड़ पर पहुंच गया है। इसमें से 6.77 करोड़ या 80.24 प्रतिशत पंजीकरण साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) के जरिये हुए हैं।

खेल19 खेल बैडमिंटन भारत पैरा

युगांडा पैरा बैडमिंटन में सुकांत ने जीता स्वर्ण, प्रमोद के नाम तीन रजत पदक

कम्पाला, भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुकांत कदम ने युगांडा पैरा बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में रविवार के स्वर्ण पदक जीता जबकि उनके हमवतन प्रमोद भगत के नाम तीन रजत पदक रहा।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि13 गलत सूचना विशेषज्ञ

हम कैसे तय करते हैं कि किस पर भरोसा करें और क्या मानें?

लंदन, ऐसा लगता है कि हम गलत जानकारियों के दौर में जी रहे हैं। कई प्रसारणकर्ता और सोशल मीडिया सेलिब्रिटी विज्ञान एवं डेटा के बारे में सार्वजनिक तौर पर अपने दर्शकों को गलत तथ्य या गलत व्याख्या बताते हैं। इनमें से कई दर्शक, जो सुनना चाहते हैं यदि वह उन्हें बताया जा रहा हो तो उन्हें इस बात की परवाह तक नहीं होती कि उन्हें दी जा रही जानकारी सही है या गलत।

वि11 स्वास्थ्य संगीत थेरेपी

अनुसंधानकर्ता आघात, मस्तिष्क की चोट और पार्किंसन के इलाज के लिए संगीत का रुख क्यों कर रहे हैं

ब्राइटन (ब्रिटेन), जब आप अपना पसंदीदा गाना सुन रहे होते हैं, तो शायद आपको यह अहसास नहीं होता, लेकिन संगीत मानव मस्तिष्क पर अविश्वसनीय रूप से जोरदार असर डालता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतमध्य प्रदेश के सबसे विजनरी सीएम डॉ. मोहन यादव?,  1:48 घंटे नॉनस्टॉप सुनने के बाद हर कोई बोल उठा...

पूजा पाठPanchang 19 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 19 December 2025: आज किसी को भूल से भी पैसे उधार देने से बचें इस राशि के जातक

भारतपत्थर को सांस देने वाले शिल्पी थे राम सुतार

भारतनासिक, जलगांव, नंदुरबार, पुणे और अहिल्या नगर क्षेत्रों से अब तक तेंदुओं हमलों में 40 मौत?, मनुष्यों पर हमले के लिए दोषी नहीं हैं तेंदुए

भारत अधिक खबरें

भारतPunjab Local Body Election Results: पंजाब में 22 जिला परिषद के 347 क्षेत्र और 153 पंचायत समिति के 2,838 क्षेत्रों में चुनाव, आप ने 63 और 54 फीसदी में विजय पताका लहराई, देखिए कौन जीता?

भारतTelangana GP Polls Results: 4159 ग्राम पंचायतों में से कांग्रेस ने 2,246, बीआरएस ने 1,163 और भाजपा ने सीटें जीतीं

भारतमहाराष्ट्र नगर निगम चुनावः कांग्रेस को झटका, राजीव सातव की पत्नी और एमएलसी प्रज्ञा सातव भाजपा में शामिल

भारतगुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता का दिया संदेश: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला