शाम छह बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: September 2, 2021 06:32 PM2021-09-02T18:32:33+5:302021-09-02T18:32:33+5:30

6 pm headlines | शाम छह बजे के मुख्य समाचार

शाम छह बजे के मुख्य समाचार

बृहस्पतिवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं : दि32 न्यायालय जमीयत लीड मीडियामीडिया द्वारा खबरों को साम्प्रदायिकता का रंग देने से देश की छवि खराब हो रही है : उच्चतम न्यायालयनयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने सोशल मीडिया मंचों और वेब पोर्टल्स पर फर्जी खबरों पर बृहस्पतिवार को गंभीर चिंता जतायी और कहा कि मीडिया के एक वर्ग में दिखायी जाने वाली खबरों में साम्प्रदायिकता का रंग होने से देश की छवि खराब हो रही है। प्रादे77 वायरस स्वास्थ्य मंत्रालयसामूहिक कार्यक्रम में अगर शामिल होना हो तो पूर्ण टीकाकरण पूर्व शर्त हो : सरकारनयी दिल्ली, केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि सामूहिक समारोहों को हतोत्साहित किया जाना चाहिए किंतु यदि इसमें भाग लेना आवश्यक है तो पूर्ण टीकाकरण पूर्व अपेक्षित होना चाहिए। दि9 दिल्ली बारिशदिल्ली में लगातार तीसरे दिन बारिश, टूटा 19 साल का रिकॉर्ड नयी दिल्ली, दिल्ली में बृहस्पतिवार को सुबह भी बारिश होने से कुछ इलाकों में जलभराव के कारण एक बार फिर यातायात प्रभावित हुआ। दि46 चंदन मित्रा दूसरी लीड निधन वरिष्ठ पत्रकार,पूर्व सांसद चंदन मित्रा का निधन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोकनयी दिल्ली, वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व राज्यसभा सदस्य चंदन मित्रा का बुधवार देर रात यहां दक्षिण दिल्ली स्थित आवास पर 65 साल की उम्र में निधन हो गया। प्रादे53 उप्र मंत्रिमंडल गंगा एक्सप्रेस-वेगंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़े विभिन्न विषयों को मंत्रिमंडल ने दिया अनुमोदन लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को गंगा एक्सप्रेस-वे से जुड़े निविदा दस्तावेज समेत विभिन्न विषयों को अनुमोदन प्रदान कर दिया। प्रादे79 महाराष्ट्र अदालत लीड नवलखाएल्गार मामला : जेल में हिरासत की बजाय घर में नजरबंदी की नवलखा की याचिका पर अदालत ने एनआईए से जवाब मांगामुंबई, महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि वह जेल में बंद एल्गार परिषद-माओवादी संपर्क मामले में आरोपी कार्यकर्ता गौतम नवलखा को शुक्रवार को नवी मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाएगी। वि17 अमेरिका हेली अफगानबगराम वायुसेना अड्डा हथियाना और पाकिस्तान को भारत के खिलाफ करना चाहता है चीन : निक्की हेली वाशिंगटन, अमेरिका की एक वरिष्ठ राजनयिक ने आगाह किया कि तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने के बाद अमेरिका को चीन पर करीबी नजर रखने की आवश्यकता है क्योंकि वह युद्धग्रस्त देश में बगराम वायु सेना अड्डे पर कब्जा जमाने की कोशिश तथा भारत के खिलाफ मजबूत स्थिति हासिल करने के लिए पाकिस्तान का इस्तेमाल कर सकता है। दि27 दिल्ली अदालत दंगा लीड प्राथमिकीउत्तर पूर्वी दिल्ली दंगा: उच्च न्यायालय ने एक ही घटना के लिए दर्ज चार प्राथमिकी रद्द की नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले साल उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान लूटपाट और परिसर में आग लगाने के आरोप में दर्ज चार प्राथमिकी रद्द कर दी हैं और कहा है कि एक ही संज्ञेय अपराध के लिए पुलिस पांच प्राथमिकी दर्ज नहीं कर सकती है। दि22 दिल्ली ऑक्सीजन निविदादिल्ली सरकार ने क्रायोजेनिक टैंकरों की खरीद, ऑक्सीजन संयंत्र लगाने के लिए आवेदन मांगेनयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों पर ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने और क्रायोजेनिक टैंकरों को खरीदने के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन देने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है। प्रादे42 सिद्धार्थ शुक्ला लीड निधन‘बालिका वधू’ के अभिनेता, ‘बिग बॉस’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधनमुंबई, मशहूर अभिनेता एवं ‘बिग बॉस-13’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का बृहस्पतिवार को निधन हो गया। वह 40 वर्ष के थे। अर्थ7 अर्थव्यवस्था-वर्माअर्थव्यवस्था के पटरी पर आने के साथ ज्यादातर क्षेत्रों में स्थिति पहले के स्तर पर पहुंच जाएगी: वर्मा नयी दिल्ली : प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जयंत आर वर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस समय अर्थव्यवस्था के दोबारा पटरी पर आने के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था के ज्यादातर क्षेत्रों में स्थिति तेजी से महामारी से पहले वाले स्तर पर पहुंच जाएगी। खेल20 खेल पैरालंपिक बैडमिंटन तीसरी लीड भारतपैरालंपिक: भगत सेमीफाइनल में, सुहास, कृष्णा और तरूण भी जीते तोक्यो, दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत ने गुरुवार को यहां तोक्यो पैरालंपिक की पुरुष एकल स्पर्धा के ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में युक्रेन के ओलेक्सांद्रे चिरकोव को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जबकि देश के अन्य बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भी उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन किया। खेल25 खेल भारत लीड लंचभारत ने लंच तक 54 रन पर तीन विकेट गंवायेलंदन, क्रिस वोक्स की वापसी से मजबूत हुए इंग्लैंड के तेज आक्रमण ने एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी के शीर्षक्रम की नींव हिला दी और चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लंच तक भारत ने तीन विकेट 54 रन पर गंवा दिये । द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें: वि21 वन क्षरण जलवायुसूखे पेड़ों के क्षय से प्रति वर्ष 10.9 अरब टन कार्बन का उत्सर्जन, जलवायु परिवर्तन से यह और बढ़ेगा कैनबरा/ब्रिसबेन/म्यूनिख, अगर आप किसी जंगल से गुजरते हैं तो संभवत: आप सूखे पेड़ों, वृक्षों की सड़ी शाखाओं या जमीन पर बिखरे ठूंठों से बचने का प्रयास करते हैं। ये ‘‘मृत वृक्ष’’ हैं और वनों की पारिस्थितिकी में महत्वूर्ण भूमिका निभाते हैं। वि13 वजन घटना आहार कम भोजन या अधिक खानपान, किससे मिलती है वजन घटाने में मदद?गिल्डफोर्ड (ब्रिटेन), जब भी आहार और स्वास्थ्य की बात आती है, तो सबसे पहले इस बात पर ध्यान दिया जाता है कि आप क्या और कितना खा रहे हैं। आप जितनी कैलोरी खर्च कर रहे हैं उससे कम कैलोरी युक्त भोजन वजन कम करने की कुंजी है तो वहीं एक अन्य महत्वपूर्ण कारक यह है कि आप कैसे खाते हैं- जैसे आप एक दिन में कितनी बार खाते हैं। वि10 वायरस टीका कोविड के टीकों के ‘अप्राकृतिक’ या ‘कृत्रिम’ होने को लेकर चिंता बेवजहपर्थ, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में फाइजर और मॉडर्ना के एमआरएनए टीके हमार‍े कुछ बेहतरीन हथियारों में शामिल हैं। ये अत्यधिक प्रभावी हैं और दुनिया भर में लाखों लोगों ने अपनी सभी खुराकें ले ली हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 6 pm headlines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे