लाइव न्यूज़ :

शाम छह बजे के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: July 16, 2021 18:30 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 16 जुलाई भाषा की विभिन्न फाइलों से शुक्रवार की शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-

अर्थ33 आर्थिक वृद्धि सुब्रमण्यम

भारत की वृद्धि दर 2022-23 में 6.5 से 7 प्रतिशत के बीच रहेगी : सुब्रमण्यम

मुंबई, मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को कहा कि सरकार द्वारा लिए जा रहे आर्थिक सुधारों और कोविड टीकाकरण में तेजी को देखते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत की वृद्धि दर 6.5 से 7 प्रतिशत के बीच रह सकती है।

प्रादे59 सुरेखा सीकरी दूसरी लीड निधन रिपीट

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का निधन, फिल्मी हस्तियों ने किया याद

मुंबई, तीन बार की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और ‘तमस’,से लेकर ‘मम्मो’, ‘बधाई हो’ एवं लोकप्रिय टीवी धारावाहिक ‘बालिका वधू’ समेत सुनहरे परदे पर पिछले करीब पांच दशक से सक्रिय रहीं वरिष्ठ अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 75 साल की थीं।

दि71 अदालत वायरस लीड टीका बच्चे

कोविड-19 टीके बिना परीक्षण के लगाना एक त्रासदी होगी : उच्च न्यायालय

नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि यदि कोविड-19 टीकों को बिना क्लिनिकल परीक्षण के लगाया जाता है, विशेषकर बच्चों को, तो यह एक ‘‘आपदा’’ होगी। न्यायालय ने केन्द्र से कहा कि वह परीक्षण के बाद 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जल्दी से टीका लगाने के लिए कदम उठाये क्योंकि पूरा देश इसका इंतजार कर रहा है।

दि46 वायरस मोदी दूसरी लीड मुख्यमंत्री

कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाना नितांत आवश्यक: मोदी

नयी दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर गंभीर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आगाह किया कि ऐसा ही ‘‘ट्रेंड’’ दूसरी लहर की शुरुआत में इस साल जनवरी और फरवरी के महीने में देखा गया था।

प्रादे72 गुजरात मोदी परियोजना

प्रधानमंत्री ने गुजरात में 1,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली/अहमदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात में 1,100 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन कर उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इन परियोजनाओं में पुनर्विकसित गांधीनगर रेलवे स्टेशन के ऊपर बना एक नया पांच सितारा होटल, गुजरात साइंस सिटी में एक्वेटिक्स और रोबोटिक्स गैलरी तथा नेचर पार्क शामिल हैं।

अर्थ15 लीड पेटीएम

पेटीएम ने 16,600 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए सेबी के पास मसौदा पत्र दायर किए

नयी दिल्ली, डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने अपने प्रस्तावित 16,600 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए नियामक, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास मसौदा पत्र पेश किए हैं।

दि66 जयशंकर कनेक्टिविटी लीड क्षेत्र

कोई भी गंभीर संपर्क पहल एकतरफा नहीं हो सकती : जयशंकर

नयी दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को ताशकंद में एक क्षेत्रीय सम्मेलन में कहा कि संपर्क निर्माण में विश्वास आवश्यक है क्योंकि यह एकतरफा नहीं हो सकता और संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान अंतरराष्ट्रीय संबंधों में इसके मूलभूत सिद्धांत हैं।

प्रादे55 महाराष्ट्र दुष्कर्म लीड भूषण कुमार

टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

मुंबई, संगीत कंपनी टी-सीरीज के प्रबंध निदेशक भूषण कुमार के खिलाफ मुंबई पुलिस ने नौकरी देने का झांसा देकर एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया। भूषण कुमार (43), संगीत क्षेत्र के दिग्गज दिवंगत गुलशन कुमार के बेटे हैं।

खेल22 खेल ओलंपिक तीरंदाजी दीपिका

ओलंपिक की पिछली नाकामियां दिमाग में है लेकिन नकारात्मक सोच से दूरी बनाने की कोशिश: दीपिका

कोलकाता, भारत की अनुभवी तीरंदाज दीपिका कुमारी का मानना है कि पिछले दो ओलंपिक में पदक जीतने की नाकामी उनके दिमाग में रहेगी लेकिन तोक्यो खेलों की ओर बढ़ते समय में वह नकारात्मक भावनाओं से दूर रहने की कोशिश कर रही हैं।

प्रादे45 उप्र पियंका लीड दौरा

प्रियंका गांधी वाद्रा दो दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे पर लखनऊ पहुंची, सरकार के खिलाफ मौन रहकर दिया धरना

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा के आगामी चुनाव की सरगर्मियां तेज होने के बीच शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची कांग्रेस महासचिव और पार्टी की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने राज्य सरकार की कार्यप्रणाली और प्रदेश की कानून व्यवस्था के खिलाफ मौन होकर धरना दिया।

खेल17 खेल ओलंपिक हॉकी लीड एफआईएच

कोरोना संक्रमण के कारण ओलंपिक हॉकी फाइनल रद्द होने पर दोनों टीमों को स्वर्ण

तोक्यो, ओलंपिक में हॉकी स्पर्धा के आयोजन में कई ‘अगर मगर’ से परेशान अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना संक्रमण मामलों के कारण अगर तोक्यो ओलंपिक में हॉकी फाइनल रद्द होता है तो दोनों टीमों को स्वर्ण पदक दिया जायेगा।

वि22 अफगानिस्तान भारतीय पत्रकार मौत

कंधार में लड़ाई की कवरेज कर रहे भारतीय पत्रकार की मौत

काबुल, समाचार एजेंसी रॉयटर के लिए काम करने वाले पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी अफगानिस्तान में लड़ाई की कवरेज करने के दौरान मारे गए। घटना के वक्त वह अफगान बलों और तालिबान के आतंकवादियों के बीच कंधार में हो रही भीषण लड़ाई की कवरेज कर रहे थे।

द कन्वरसेशन के तहत जारी समाचार :

वि19 वायरस-यूके-टीकाकरण-मृत्यु

इंग्लैंड में कोविड-19 से मरने वालों में टीका लगवाने वाले ज्यादा, पर चिंता की बात नहीं

बाथ (यूके), (द कन्वरसेशन) पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, गैर-टीकाकृत लोगों की तुलना में टीके लगवा चुके लोग कोविड से अधिक मर रहे हैं। रिपोर्ट से पता चलता है कि 1 फरवरी से 21 जून के बीच कोविड से संक्रमित पाए जाने के 28 दिनों के भीतर डेल्टा संस्करण से मरने वाले 257 लोगों में से 163 (63.4%) को टीके की कम से कम एक खुराक मिली थी। पहली नज़र में, यह चौंकाने वाला लग सकता है, लेकिन यह बिल्कुल वैसा ही है जैसी उम्मीद की जा सकती है।

नॉर्थ वि16 पत्रकारिता महिलाएं

दुनियाभर में खबरें पेश करने में महिलाएं ज्यादा, पर हिस्सेदारी में कम

पामर्स्टन नॉर्थ (न्यूजीलैंड), (द कन्वरसेशन) दुनियाभर में खबरों में महिलाएं पहले से कहीं ज्यादा दिखाई दे रही हैं - लेकिन वे अभी भी पुरुषों के साथ समानता हासिल करने से बहुत दूर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटक्या धैर्य का फल मीठा होता है?, पृथ्वी साव और सरफराज खान बिके, 7500000-7500000 रुपये में दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके से जुड़े

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची

भारतभवानीपुर विधानसभा क्षेत्रः 45,000 मतदाताओं के नाम काटे?, सीएम ममता बनर्जी लड़ती हैं चुनाव, घर-घर जाएगी TMC

भारत3 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की मसौदा मतदाता सूची में 12.32 करोड़ मतदाताओं के नाम, 27 अक्टूबर को 13.36 करोड़ लोग थे शामिल, 1 करोड़ से अधिक बाहर

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi: 18 दिसंबर से दिल्ली में इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, जानिए वजह

भारतYear Ender 2025: चक्रवात, भूकंप से लेकर भूस्खलन तक..., विश्व भर में आपदाओं ने इस साल मचाया कहर

भारतAadhaar card update: आधार कार्ड से ऑनलाइन फ्रॉड से खुद को रखना है सेफ, तो अभी करें ये काम

भारतछत्तीसगढ़ को शांति, विश्वास और उज्ज्वल भविष्य का प्रदेश बनाना राज्य सरकार का अटल संकल्प: 34 माओवादी कैडरों के आत्मसमर्पण पर बोले सीएम साय

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी