दिल्ली: CRPF के 6 और जवानों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, अब तक 52 जवान हो चुके हैं कोविड-19 से संक्रमित

By सुमित राय | Published: April 30, 2020 09:23 PM2020-04-30T21:23:48+5:302020-04-30T21:58:25+5:30

र जवाकोरोना वायरस से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 52 जवान अब तक संक्रमित हो चुके हैं और एक जवान की मौत भी हो चुकी है।

6 more CRPF jawans have been tested COVID-19 positive in Delhi | दिल्ली: CRPF के 6 और जवानों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, अब तक 52 जवान हो चुके हैं कोविड-19 से संक्रमित

दिल्ली: CRPF के 6 और जवानों में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली स्थित सीआरपीएफ बटालियन के 6 जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।अब तक सीआरपीएफ के 52 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और एक की मौत हुई है।

कोरोना का संक्रमण देशभर में बढ़ता जा रहा है और यह लगातार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है। गुरुवार को दिल्ली स्थित सीआरपीएफ की बटालियन के और छह कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 52 पहुंच गई।

अधिकारियों ने बताया कि सभी 6 जवान मयूर विहार फेज-3 में स्थित अर्धसैनिक बल की 31वीं बटालियन के कर्मी हैं। बटालियन के 46 कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने और एक सैनिक की मौत होने के कारण इसे पहले ही सील किया जा चुका है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 89 नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से छह के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस यूनिट में अभी तक कुल 52 सैनिकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

नर्सिंग कर्मी हेड कॉन्स्टेबल से संक्रमित हुए जवान

एक अधिकारी ने बताया था कि 31वीं बटालियन के कर्मियों की जांच तब कराई गई, जब बटालियन जाने वाला एक हेड कॉन्स्टेबल जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। हेड कॉन्स्टेबल नर्सिंग कर्मी के तौर पर कार्यरत है और जम्मू- कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात 162वीं बटालियन का हिस्सा है। वह छुट्टी पर नोएडा आया हुआ था। जवान से जांच के लिए 31वीं बटालियन जाने के लिए कहा गया था और वह 21 अप्रैल को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था।

देशभर में 31 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1823 नए केस सामने आए हैं और 67 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद भारत कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 33610 हो गई है, जिसमें से 1075 लोगों की मौत हो चुकी है और 8373 मरीज इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है। भारत में अभी भी कोरोना वायरस के 24162 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: 6 more CRPF jawans have been tested COVID-19 positive in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे