महाराष्ट्र के रायगड में 56 गुमशुदा युवतियों को परिवार से मिलाया गया

By भाषा | Published: March 27, 2021 03:41 PM2021-03-27T15:41:54+5:302021-03-27T15:41:54+5:30

56 missing girls reunited with family in Raigad, Maharashtra | महाराष्ट्र के रायगड में 56 गुमशुदा युवतियों को परिवार से मिलाया गया

महाराष्ट्र के रायगड में 56 गुमशुदा युवतियों को परिवार से मिलाया गया

रायगड (महाराष्ट्र), 27 मार्च महाराष्ट्र के रायगड जिले में विभिन्न घटनाओं में 2020 में गुमशुदा हुई 56 युवतियों को उनके परिवार से मिलाया गया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि इनके अलावा घर से भागे 14 लड़कों को भी बरामद कर उनके परिवार को सौंपा गया है।

पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, ‘‘2020 में जिले के विभिन्न हिस्सों से कुल 57 युवतियां अपने घरों से भागीं। चूंकि सभी की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है इसलिए उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।’’

उन्होंने बताया कि ज्यादातर अपने प्रेमी के संग भागी थीं।

जांच के दौरान पुलिस ने 56 युवतियों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। एक युवती का अभी पता लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 56 missing girls reunited with family in Raigad, Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे